- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पान उत्पादको पर कोरोना कफ्र्यू की...
पान उत्पादको पर कोरोना कफ्र्यू की मार खेतों में ही मुरझा रही बंगला व कटक पान के पत्ते
डिजिटल डेस्क कटनी/उमरियापान । बंगला व कटक पान की बहार फैलाने वाला उमरियापान का पान कारोबार कोरोना कफ्र्यू के चलते पूरी तरह से ठप हुआ है। ऐसी स्थिती के बीच हर रोज सैकडों की तादात में पान के पत्ते फेंके जा रहे हैं। पान उत्पादकों घनश्याम बिहारी चौरसिया, झल्ली चौरसिया, किशोरी चौरसिया, अज्जू चौरसिया ने बताया कि पान फेंकने के सिवाए कोई चारा भी नहीं है। जानकारी अनुसार उमरियापान में करीब 250 परिवार पान बरेजा पर आश्रित हैं। जिनके सामने भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है। पान किसानों ने बताया कि वर्तमान में हर रोज बरेजों में जाकर सिंचाई व अन्य कार्य कर रहे हैंए ताकि पान की फसल सूखने नहीं पाए। इस बीच बेल से टूटकर गिरे पान के पत्तों को समेटकर फेंकने का क्रम जारी है। पान उत्पादक किसानों ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के चलते उन्हें दोहरी मार सहना पड़ रहा है।
Created On :   24 April 2021 5:29 PM IST