कोरोना वायरस - अफवाह फैलाने पर एक गिरफ्तार , नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना का मामला

Corona virus - one arrested for spreading rumors, case of Gotegaon police station in Narsinghpur district
कोरोना वायरस - अफवाह फैलाने पर एक गिरफ्तार , नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना का मामला
कोरोना वायरस - अफवाह फैलाने पर एक गिरफ्तार , नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना का मामला

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में व्याप्त भय के बीच जिले के गोटेगांव थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर गोटेगांव में कोरोना वायरस का एक मरीज होने की पोस्ट जारी करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। और उसके खिलाफ परिशांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोटेगांव के एक युवक कमलेश साहू ने सोशल मीडिया पर नगर में कोरोना वायरस का एक मरीज होने की पोस्ट जारी कर दी। इससे नागरिकों के साथ ही प्रशासन भी सक्ते में आ गया। प्रशासन ने इस मामले में खोजबीन जारी की तो यह जानकारी असत्य निकली। इसके बाद पुलिस ने पोस्ट जारी करने वाले की पड़ताल की और उसके विरुद्ध परिशांति भंग करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान गोटेगांव एसडीएम जीसी डेहरिया, एसडीओपी पीएस बालरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Created On :   19 March 2020 12:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story