सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, मिट्टी डालकर भरे जा रहे गड्ढे

Corruption in road construction in Umaria District
सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, मिट्टी डालकर भरे जा रहे गड्ढे
सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, मिट्टी डालकर भरे जा रहे गड्ढे

डिजिटल डेस्क चंदिया उमरिया । सालभर उबड़ खाबड़ सड़क में हिचकोले खाने के बाद बांका सलैया मार्ग  में पुर्ननिर्माण में गुणवत्ता का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले बेसवर्क में गड्ढों की मापदण्ड के अनुपात फिलिंग में लापरवाही हुई। अब सोल्डर भरने के लिए मरुम की जगह पूरे सड़क में मिट्टी फैला दी गई है। मानीटरिंग के लिए इंजीनियरिंग पूरी तरह फेल दिख रही है। गुणवत्ताहीन निर्माण में विभाग प्रमुख के सुधार का आश्वासन भी बेमानी साबित हो रहा है।
आठ किलोमीटर की सड़क
जानकारी अनुसार बांका चौराहा से सलैया गांव को जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग द्वारा वर्ष 2006 में सड़क बनवाई गई थी। नौ साल में अलग-अलग मेंटनेंस कर 2015 में सड़क की आयु पूर्ण हुई। नया टेण्डर हुआ अब संधारण का कार्य नवनिर्माण के साथ शुरू हुआ। पहले तो बारिश के बहाने निर्माण एजेंसी ने कार्य में देरी की। अब घटिया निर्माण के चलते लोगों को सड़क की सर्विस पर संदेह हो रहा है।
नियमों की उड़ाई गई धज्जियां
बताया जाता है निर्माणकर्ता एजेंसी शहडोल जिले का कोई नामी हस्ती बताई जाती है। राजनीतिक संरक्षण में उसके गुर्गे निर्माण के नाम पर खुलेआम गुणवत्ता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सलैया निवासी राजेश ने बताया बारिश में अंधेरे के चलते यहां से आवागमन बेहद खतरनाक है। खासकर एंबुलेंस जैसे वाहन जर्जर सड़क के चलते पहले आने से परहेज करते हैं। ददरा निवासी मोहन सिंह ने बताया पूर्व में निर्मित सड़क में भी इसी तरह बेसवर्क व सोल्डर फिलिंग में गुणवत्ता की अनदेखी हुई। पहली बारिश में ही डंपरों ने सड़क की दुर्गति कर दी थी।
बेअसर अधिकारियों के निर्देश
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है मार्ग में बांका से सलैया के बीच ज्यादातर बैगा व गोंड बाहुल्य गांव हैं। नागरिकों ने बेसवर्क में स्टीमेट के विपरीत निर्माण का आरोप लगाया था। शिकायत पर विभाग के मुखिया द्वारा सुधार का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके पूरी सड़क अधिकारियों को मुंह चिढ़ाते हुए निर्माण एजेंसी के अपने स्टीमेट अनुसार तान दी गई। अब वहीं कार्य सोल्डर में चल रहा है।
इनका कहना है
मैंने इंजीनियर को मानीटरिंग के लिए कहा था। सोल्डर फिलिंग में मुरम की जगह दो-चार जगह मिट्टी की जानकारी सामने आई है। उसे हटवाकर फिर से मुरम बिछवाया जायेगा।
केके खरे, जीएम पीएमजीएसवाय उमरिया।

 

Created On :   8 Dec 2017 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story