- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विधानसभा में गूंजा निजी मेडिकल...
विधानसभा में गूंजा निजी मेडिकल कॉलेजों की धांधली का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने निजी मेडिकल कालेजों की धांधली का मामला शून्यकाल में उठाया। उन्होंने कहा कि व्यापम द्वारा मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु आयोजित की गई वर्ष 2010-11 एवं 2012-13 की परीक्षाओं का सीबीआई द्वारा संज्ञान लिया गया। निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के खिलाफ दो हजार करोड़ रुपयों की अनियमितता, भ्रष्टाचार होने की शिकायत मिली और सीबीआई द्वारा चालान प्रस्तुत किया गया। इसी तरह नीट में भी काउन्सिलिंग में अनियमितता हुई हैं। जो सरकार के संरक्षण में हो रही हैं।
ये भी पढ़ें- MP :बच्चियों से रेप किया तो फांसी, विधानसभा में विधेयक पास
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की ओर इशारा करते हुए रावत ने कहा कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। प्रदेश की मेडिकल व्यवस्थाएं ठप्प हो चुकी हैं। इतने बड़े भ्रष्टाचार पर हमारे द्वारा स्थगन, ध्यानाकर्षण दिया गया है। प्रदेश की सवा सात करोड़ जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला है कि मेडिकल कॉलेज की भर्ती परीक्षाओं में किस तरह से प्रवेश दिया जा रहा है। एक-एक करोड़ रुपए लेकर प्रवेश दिया जा रहा है। हद तो वहां हो गई कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एक तरफ प्रमुख सचिव को लिखते हैं कि इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और उच्च शिक्षा मंत्री कहते हैं कि इनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए। प्रदेश की सरकार के मंत्रियों के संरक्षण के चलते प्रदेश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं। हमने स्थगन दिया है, स्पीकर इस पर चर्चा तो करा लें।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर का निधन
चार दिन पहले खत्म हुआ सत्र
राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार शाम अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इससे पहले विधानसभा में सभी विधेयक पारित कराए गए। सत्र 8 दिसम्बर तक चलना था,लेकिन चार दिन पहले ही इसे खत्म कर दिया गया।
Created On :   4 Dec 2017 7:36 PM IST