लव मैरिज कर लौटे कपल ने खाया जहर, बॉयफ्रेंड की मौत

couple took poison, after love marriage
लव मैरिज कर लौटे कपल ने खाया जहर, बॉयफ्रेंड की मौत
लव मैरिज कर लौटे कपल ने खाया जहर, बॉयफ्रेंड की मौत

डिजिटल डेस्क कटनी। गोवा से लव मैरिज कर वापस लौटे कपल ने सोमवार रात को जहर कहा लिया। दोनों को गंभीर हालत में उमरियापान के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के समय बॉयफ्रेंड की मौत हो गई जबकि बेहद गंभीर हालत में लड़की को इलाज के लिए जबलपुर रिफर किया गया है। पुलिस ने मृत बॉयफ्रेंड की डेडबॉडी को पीएम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

गौरतलब है कि बरही निवासी सुखलाल कोल की बेटी नेहा और जेठूराम चौधरी के बेटे संदीप चौधरी ने लगभग दो महीने पहले एक साथ जीने मरने की कसमें खाकर घर से भाग गए थे। लोगों के मुताबिक लगभग दो महीने तक घर परिवार से दूर यहां-वहां घूमते-फिरते नेहा और संदीप ने गोवा में लव मैरिज कर ली थी और फिर रविवार को गांव वापस लौटे। लव मैरिज कर गांव वापस लौटने के बाद नेहा और संदीप सोमवार की सुबह रोजगार व काम धंधे की तलाश में सिहोरा और आसपास के क्षेत्र में निकल गए।

 

नेहा व संदीप सोमवार को पूरा दिन काम धंधे की तलाश में यहां-वहां भटकते रहे और जब उन्हे कहीं कोई काम धंधा नहीं मिला तो शाम को फिर गांव वापस लौट आए। इसके बाद ही दोनों ने एक साथ सोमवार की रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच जहर खा लिया। सुबह 4 से 5 बजे के बीच दोनों गांव स्थित तालाब की मेड़ पर उल्टियां करते और तड़पते मिले।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उमरियापान थाना प्रभारी नितिन कमल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को डायल 100 में लेकर उमरियापान सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने संदीप को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि नेहा का प्रारंभिक इलाज करने के बाद उसे गहन इलाज के लिए जबलपुर रिफर कर दिया। गोवा से लव मैरिज कर वापस लौटे संदीप व नेहा ने यह आत्मघाती कदम किन कारणोंवश उठाया। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने संदीप का शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

खुले आसमान के नीचे उठाया आत्मघाती कदम

एक जानकारी में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घर से भाग कर लव मैरिज किए जाने के कारण नेहा व संदीप दोनों के परिजन नाराज थे तथा उन्होंने गांव वापस लौटने पर उन्हे घर में पनाह नहीं दी थी। जिसके कारण सोमवार को काम धंधा नहीं मिलने पर दोनों वापस गांव लौटने के बाद तालाब के पास आकर बैठ गए थे और देररात तालाब की मेड़ पर ही दोनों ने विषपान कर लिया और आज मंगलवार की तड़के खुले आसमान के नीचे दोनों ग्रामीणों को तड़पते हुए मिले।
 

Created On :   24 Oct 2017 5:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story