हनुमानगढ़ के फेफाना और डूंगराना में उप तहसील के सृजन को मंजूरी!

Creation of Sub Tehsil in Phanana and Dungrana of Hanumangarh approved!
हनुमानगढ़ के फेफाना और डूंगराना में उप तहसील के सृजन को मंजूरी!
हनुमानगढ़ के फेफाना और डूंगराना में उप तहसील के सृजन को मंजूरी!

डिजिटल डेस्क | हनुमानगढ़ के फेफाना और डूंगराना में उप तहसील के सृजन को मंजूरी| मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले के डूंगराना और फेफाना में नवीन उप तहसील के सृजन को स्वीकृति दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में सुगमता होगी।

नवीन उप तहसील फेफाना में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 7 पटवार मण्डल एवं 43 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे।

जबकि नई उप तहसील डूंगराना में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 13 पटवार मण्डल एवं 33 राजस्व ग्राम सम्मिलित होेंगे। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रदेश में कई नए तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने तथा उप तहसील कार्यालयों को क्रमोन्नत करने की घोषणाएं की थी।

इन घोषणाओं के दृष्टिगत हनुमानगढ़ जिले में इन दोनों नवीन उप तहसीलों को स्वीकृति दी गई है। श्री गहलोत के इस निर्णय से स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पूरी हो सकेगी।

Created On :   1 Jun 2021 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story