फिल्मी अंदाज में ट्रेन से कैदी फरार

criminal jumped from train and run away in filmy style
फिल्मी अंदाज में ट्रेन से कैदी फरार
फिल्मी अंदाज में ट्रेन से कैदी फरार

डिजिटल डेस्क, कटनी। यूपी के बविनागंज का कुख्यात अपराधी संतोष प्रजापति चलती ट्रेन से कूदकर फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। यह घटना बीती रात 1.30 बजे मुड़वारा स्टेशन से 3 किलोमीटर पहले हुई।

जीआरपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संतोष को पुलिस के 2 जवान 18058 हीराकुंड एक्सप्रेस से झांसी कोर्ट में पेशी के बाद जांजगीर छत्तीसगढ़ न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी मुड़वारा के पहले धीमी हुई तो वो सुरक्षा जवानों को चकमा देकर कूद कर फरार हो गया। सुरक्षा जवान ट्रेन में ही हाथ मलते रह गए। पुलिस के जवान घटना की सूचना देने जीआरपी थाने पहुचे। संतोष के खिलाफ IPC धारा 224 का अपराध दर्ज किया गया है। रात में ही जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया लेकिन अभी तक संतोष पुलिस के हाथ नही लगा। सुरक्षा जवानों ने बताया कि संतोष टॉयलेट गया और वही खिड़की से कूदकर फरार हो गया। उसके हाथ मे हथकड़ी भी लगी थी।

Created On :   8 Sept 2017 5:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story