पुलिस पर भारी पड़े अपराधी - खरेहटा में डायल-100 में तोडफ़ोड़, सिपाही से झूमाझपटी

Criminals heavy on police - demolition of dial-100 in Kharehata, soldier jhumjapati
पुलिस पर भारी पड़े अपराधी - खरेहटा में डायल-100 में तोडफ़ोड़, सिपाही से झूमाझपटी
पुलिस पर भारी पड़े अपराधी - खरेहटा में डायल-100 में तोडफ़ोड़, सिपाही से झूमाझपटी

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में अपराधियों के दुस्साहस के दो मामले सामने आए हैं। बड़वारा के खरेहटा में मारपीट की सूचना पर पहुंचे डॉयल 100 पर आरोपियों ने तोडफ़ोड़ कर सिपाही के साथ ही मारपीट कर दी। वहीं शहर के रंगनाथनगर थाने में शराबी ने आरक्षक के साथ अभद्रता कर वर्दी फाड़ दी। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे खरेहटा गांव में मारपीट होने की सूचना पर डायल-100 वाहन को मौके पर भेजा गया।  डॉयल-100 वाहन के मौके पर पहुंचते ही 15-20 की संख्या में हंगामा कर रहे असामाजिक तत्वों ने उसे घेर लिया और डॉयल-100 वाहन के स्टाफ आरक्षक आशीष तिवारी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर। इतना ही ंनहीं आरोपियों द्वारा  डॉयल 100 वाहन में भी तोडफ़ोड़ की गई।  डॉयल 100 स्टाफ के कॉल पर बड़वारा थाने से अतिरिक्त स्टाफ भेजा गया लेकिन तब तक आरोपी भागने में सफल रहे। आरक्षक आशीष तिवारी की शिकायत पर आरोपी दुर्गा बर्मन, चिंटू बर्मन, कमलेश बर्मन, दाना बर्मन, गंगाराम कोरी सहित 10 से 12 लोगों के खिलाफ  सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने, वाहन में तोडफ़ोड़ करने धारा 353, 332, 341, 294, 147, 148, 427 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की है। बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, अभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं।
पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस कर्मियों से झूमा झपटी, आरोपी गिरफ्तार पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस कर्मियों के साथ झूमा झपटी  और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का है। यहां गश्त के लिए निकले चीता स्क्वॉड से शराब के नशे में धुत दो युवकों द्वारा अभद्रता की गई। रंगनाथ थाना प्रभारी एसआई नितिन कमल ने बताया कि रंगनाथ थाने में पदस्थ आरक्षक अभिषेक राय, सतीश तिवारी, नवीन चीता स्क्वॉड में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वंशरुप वार्ड में दो युवकों द्वारा पुलिस को अपशब्द कहे जा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने आपत्ति जाहिर किया तो आरोपी अभद्रता पर उतारू हो गए और आक्रोशित होकर
पुलिस कर्मियों से झूमा झपटी कर दी। दोनों युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां आरक्षक अभिषेक राय की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी मनराज सिंह और राम जायसवाल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
 

Created On :   9 March 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story