- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 9 गांवों के 600 किसानों के सामने...
9 गांवों के 600 किसानों के सामने धान बेचने का संकट
डिजिटल डेस्क कटनी । धान खरीदी के लिए केन्द्रवार पंजीयन की लिमिट घटाने से किसानों की दिनों दिन मुसीबत बढ़ती जा रही है। सहकारी समिति बाकल से जुड़े नौ गांवों के लगभग 600 किसानों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि वे अपनी धान का कहां विक्रय करें। धान खरीदी शुरू हुए 17 दिन हो चुके पर किसानों को मोबाइल पर धान का विक्रय करने के लिए मैसेज नहीं आए है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। वहीं एसडीएम रोहित सिसोनिया ने बाकल सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही प्रभारियों से भी की व्यवस्था सुधारने की बात कही।
खरीदी केन्द्र के लगा रहे चक्कर
किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्र में 9 ग्रामों के लगभग 600 किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बार-बार सोसायटी व अधिकारियों के चक्कर लगाना पड़ रहा है ज्ञात हो कि बाकल सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में ग्राम चंनपुरा, कटरा, छुरिया, खमतरा, खजरी, गाढ़ा, खकरा, पटना ग्रामों के लगभग 600 किसानों के नाम पोर्टल में प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। पंजीयन होने के बावजूद भी न तो मैसेज आ रहे हैं और न ही केंद्र में किसानों की धान
तुलाई हो रही है। किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि हमारे ग्रामों को लिस्ट में शीघ्र शामिल जाए, जिससे सभी कृषक अपनी उपज बेचकर बीज-खाद की
व्यवस्था कर सकें। ज्ञापन सौंपने वाले किसानों में प्रमुख रूप से राम प्रसाद पटेल, कैलाश पटेल, महेश पटेल, रामदास चरण सिंह, प्रेमलाल, सीताराम, दीप सिंह, राम सजीवन यादव आदि शामिल थे। प्रभारी का कहना है कि धान तौलने के बाद कम्प्यूटर एक्सेप्ट नहीं कर रहा ना ही भुगतान की प्रोसेस हो रही है। किसानों का कहना है कि बारिश से भीगी धान सुखाई और अब तौल नहीं हो रही है।
अफसरों ने बताए नियम
खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा का कहना है कि बाकल खरीदी केंद्र मे 1087 किसानों का रजिस्ट्रेशन लगभग सत्तर हजार क्विंटल के लिए किया जा चुका है। लिमिट से अधिक रजिस्ट्रेशन होने कारण किसान परेशान हैं हमारे द्वारा भोपाल पत्र लिखा गया है।
पीएस से मिले विधायक
बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय ने पंजीयन की समस्या को लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति से मिलकर चर्चा की।
Created On :   20 Dec 2019 2:33 PM IST