बाड़ी के तार में करंट, किसान की मौत,  दूसरा गंभीर - बरही थानांतर्गत खितौली में घटना से सनसनी

Current in Bari wire, death of farmer, second serious - sensation due to incident in Khitouli under Barahi
बाड़ी के तार में करंट, किसान की मौत,  दूसरा गंभीर - बरही थानांतर्गत खितौली में घटना से सनसनी
बाड़ी के तार में करंट, किसान की मौत,  दूसरा गंभीर - बरही थानांतर्गत खितौली में घटना से सनसनी

डिजिटल डेस्क कटनी । विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते करंट ने जहां एक किसान की जान ले ली वहीं दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।   जिसकी चपेट जानकारी अनुसार बरही थानांतर्गत खितौली चौकी क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी निवासी भैयालाल जायसवाल पिता स्व. श्यामलाल जायसवाल (60) अपने खेत में लगी धान की फसल काटने के लिए गए थे। खेत के बगल में लगी कटीली तार की बाड़ी में ऊपर से गुजर रही सर्विस लाइन की तार संपर्क में थी। जब किसान बाड़ी के बगल में ही कटाई कर रहा था तभी कटीली तार उसके गले में छू गई जिस दौरान करंट लगने से बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जायसवाल परिवार का दूसरा व्यक्ति मिठाई लाल जायसवाल पिता शंभूलाल जायसवाल भी उस समय करंट की चपेट में आकर घायल हो गया जब वह अपने घर के पीछे लगे खेत में चारा काट रहा था। उसका भी संपर्क कटीली तार की बाड़ी से होने पर वह करंट के लपेटे में आ गया। घायल मिठाई लाल को बरही अस्पताल ले जाया गया जहां उसे उपचार सुविधा दी गई। जबकि पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 

Created On :   21 Oct 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story