- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल-रायपुर-हैदराबाद हवाई सेवा 29...
भोपाल-रायपुर-हैदराबाद हवाई सेवा 29 अक्टूबर से होगी शुरू
By - Bhaskar Hindi |13 Oct 2017 12:57 PM IST
भोपाल-रायपुर-हैदराबाद हवाई सेवा 29 अक्टूबर से होगी शुरू
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल से हैदरबाद और रायपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है। भोपाल से 29 अक्टूबर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नियमित हावाई सेवा शुरू होने जा रही है। फ्लाइट्स सप्ताह में 6 दिन चलेगीं। एयर इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एरिया मैनेजर विश्रुत आचार्य ने शुक्रवार को बताया कि 29 अक्टूबर से एयर इण्डिया के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलाईंस एयर उड़ान सेवा भोपाल से हैदराबाद वाया रायपुर शुरु की जाएगी और यह सप्ताह में छह दिन संचालित होगी।
ऐसा होगा टाईम टेबल
- फ्लाईट नंबर 91-863 सोम/मंगल/बुध/शुक्र/शनि/रवि को सुबह 6.10 पर हैदराबाद से चलकर उसी दिन सुबह 7.45 बजे पहुंचेगी।
- फ्लाईट नंबर 91-863 सोम/मंगल/बुध/शुक्र/शनि/रवि को सुबह 8110 बजे रायपुर से चलकर उसी दिन सुबह 9.35 पर भोपाल पहुंचेगी।
- फ्लाईट नंबर 91-864 सोम/मंगल/बुध/शुक्र/शनि/रवि को सुबह 10 बजे भोपाल से चलकर उसी दिन सुबह 11.25 पर रायपुर पहुंचेगी।
- फ्लाईट नंबर 91-864 सोम/मंगल/बुध/शुक्र/शनि/रवि को सुबह 11.50 बजे रायपुर से चलकर उसी दिन दोपहर 1.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी
विश्रुत आचार्य ने बताया कि भोपाल को रायपुर से जोडने वाली यह विमान सेवा 23 मई 2016 को शुरु की गई थी और माह अप्रैल 2017 को रायपुर हवाई अड्डे पर डामरीकरण/हवाई पट्टी की मरम्मत के चलते बंद कर दी गई थी। अब यह उड़ान एक बार फिर शुरू की जा रही है। आचार्य ने बताया कि भोपाल-रायपुर मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को यह उड़ान बहुत सुविधाजनक साबित रही है। इसमें सरकारी अधिकारियों के अलावा व्यवसाईयों और आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को भी लाभ मिला है। यह उड़ान भोपाल को दक्षिण भारत से सीधे जोड़ती है। इस उड़ान को एटीआर-72(70 सीटर) द्वारा संचालित किया जाएगा।
आचार्य ने यह भी कहा कि ट्रेवल एजेण्टों एवं यात्रियों से प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है और मप्र-छग के बीच रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत और नई उड़ाने आगे संचालित की जाएंगी।
Created On :   13 Oct 2017 6:27 PM IST
Next Story