बच्चों की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार, पड़ोसी को फंसाने के लिए रचा था षड़यंत्र

damoh police arrested father who killed his daughter and son
बच्चों की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार, पड़ोसी को फंसाने के लिए रचा था षड़यंत्र
बच्चों की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार, पड़ोसी को फंसाने के लिए रचा था षड़यंत्र

डिजिटल डेस्क कटनी । सोमवार की अल सुबह बेटी और बेटे की हत्या करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने देर रात दमोह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे सुबह कोतवाली लाया गया। स्थानीय पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चार लोगों से जान का खतरा बताया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी ने पांच लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए हत्या को अंजाम देने की बात कबूली है। साइको किलर पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उस् जेल भेज दिया गया।
पांच पर परेशान का लगाया आरोप
टीआई कोतवाली शैलेष मिश्रा ने बताया कि दमोह से गिरफ्तारी के बाद आरोपी राकेश को कटनी लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पड़ोंस में रहने वाले पंचम निषाद, अतुल निषाद, दीपू निषाद, दिन्ना एवं अन्य से उसकी दीपावली के समय मारपीट हो गई थी। इस मामले में वह कोतवाली पुलिस से उपरोक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से पांचों लोग उसे जान से मारने के लिए धमकाते रहते थे। परेशान होकर वह सभी को फंसाने के लिए दोनों बच्चों की हत्या कर दी।
कुल्हाड़ी से  की थी हत्या
गौरतलब हो कि सोमवार को खिरहनी फाटक निवासी राकेश निषाद (बब्बा) ने अल सुबह बेटी कशिस और बेटे साहिल की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।  घटना को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन से दमोह चला गया। स्थानीय पुलिस ने दमोह पुलिस को वहां छिपे होने की सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी को दमोह रेलवे स्टेशन से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
मिट्टी के तेल से  सने थे कपड़े
कोतवाली टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि आरोपी के कपड़े पर मिट्टी का तेल डाल रखा था। गिरफ्तारी के बाद उसके कपड़े बदलवाकर यहां लाया गया। पुलिस का कहना है कि वह अब भी हत्या का राज छिपा रहा है। मारपीट के मामले में इस तरह का घटना का अंजाम देना समझ के परे है।   
इनका कहना है
 बच्चों के हत्यारे पिता को दमोह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, तथ्य सामने आने पर ही असली जानकारी मिलेगी।
-शशिकांत शुक्ल, सीएसपी

 

Created On :   7 Feb 2018 2:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story