- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- निवार नदी में युवक की जलसमाधि -...
निवार नदी में युवक की जलसमाधि - ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने निकाला शव
डिजिटल डेस्क कटनी। निवार नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश ढूंढने की कवायद प्रारंभ की। कुछ देर प्रयास के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार झिंझरी निवासी रोहित पिता बल्लू चौधरी रिस्तेदार के यहां गैतरा-मझौली गया हुआ था। युवक नहाने के लिए निवार नदी गया जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना डॉयल 100 को दी जिसके बाद आरक्षक आकाश कुमार, राजेश कुमार, गंगाराम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से लाश की तलाश प्रारंभ की। आधे घंटे के प्रयास के बाद शव पुलिस ने बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शवपरीक्षण उपरांत पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया और मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कुएं में डूबने से प्रौढ़ की मौत
बरही थानांतर्गत ग्राम बरनमहगवां में एक प्रौढ़ कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार बरनमहगवां निवासी अमित पिता स्व. रामबाबू (41) का पैर फिसलने से वह घर के समीप ही स्थित कुएं में गिर गया। जब प्रौढ़ घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की और डॉयल 100 को सूचना दी। पुलिस ने संभावनाओं के चलते कांटा डालकर कुएं में तलाश की जिस दौरान उसका शव पाया गया। थाना प्रभारी राजेश दुबे का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या प्रौढ़ की मौत दुर्घटना के कारण ही होना पाया गया है। मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   31 Oct 2019 5:42 PM IST