- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dead body of young man in Nivaran river - Police extracted dead body with the help of villagers
दैनिक भास्कर हिंदी: निवार नदी में युवक की जलसमाधि - ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने निकाला शव

डिजिटल डेस्क कटनी। निवार नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश ढूंढने की कवायद प्रारंभ की। कुछ देर प्रयास के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार झिंझरी निवासी रोहित पिता बल्लू चौधरी रिस्तेदार के यहां गैतरा-मझौली गया हुआ था। युवक नहाने के लिए निवार नदी गया जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना डॉयल 100 को दी जिसके बाद आरक्षक आकाश कुमार, राजेश कुमार, गंगाराम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से लाश की तलाश प्रारंभ की। आधे घंटे के प्रयास के बाद शव पुलिस ने बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शवपरीक्षण उपरांत पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया और मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कुएं में डूबने से प्रौढ़ की मौत
बरही थानांतर्गत ग्राम बरनमहगवां में एक प्रौढ़ कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार बरनमहगवां निवासी अमित पिता स्व. रामबाबू (41) का पैर फिसलने से वह घर के समीप ही स्थित कुएं में गिर गया। जब प्रौढ़ घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की और डॉयल 100 को सूचना दी। पुलिस ने संभावनाओं के चलते कांटा डालकर कुएं में तलाश की जिस दौरान उसका शव पाया गया। थाना प्रभारी राजेश दुबे का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या प्रौढ़ की मौत दुर्घटना के कारण ही होना पाया गया है। मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात