जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि मंडल ने की प्रमुख सचिव नगरीय विकास से भेंट

Delegation of German Bank KfW met Principal Secretary Urban Development
जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि मंडल ने की प्रमुख सचिव नगरीय विकास से भेंट
भोपाल जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि मंडल ने की प्रमुख सचिव नगरीय विकास से भेंट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में श्री ल्यूकास मेस, तकनीकी विशेषज्ञ रेनर क्रूस, सामाजिक विशेषज्ञ श्री खुमुजम खाबिलोंगत्शुप, वित्तीय विशेषज्ञ सुश्री जुलियाना और राहुल मनकोटिया शामिल है।

प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह ने दल को आश्वस्त किया कि केएफडब्ल्यू सहायतित समस्त परियोजनाओं को समय पर पूरा कर लिया जायेगा। कंपनी के प्रबंध संचालक सह आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्रीमती रूचिका चौहान और प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि केएफडब्ल्यू के सहयोग से मंडला, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सेंधवा और बड़वानी में सीवरेज परियोजना पर काम किया जा रहा है। केएफडब्ल्यू बैंक का प्रतिनिधि मंडल 3 मई से मध्यप्रदेश दौरे पर है। दल द्वारा सभी परियोजनाओं के एसटीपी, सीवरेज नेटवर्क सहित समस्त घटकों का निरीक्षण भी किया जा चुका है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा परियोजना से जुड़े विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा भी की गई।

Created On :   13 May 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story