आठ दिनों में किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करें

Deposit assistance amount in farmers bank account in eight days
आठ दिनों में किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करें
लोणार आठ दिनों में किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करें

डिजिटल डेस्क, लोणार। विगत वर्ष खरीफ मौसम में अतिवृष्टी में लोणार तहसील के अंजनी खुर्द राजस्व मंडल के खलेगांव, महारचिकना, खापरखेड सोमठाणा, कारेगाव, कोयाली, वडगांव तेजन, उदनापुर, वालूर व अंजनी खुर्द यह गांव प्रभावित हुए थे। इस अतिवृष्टी में किसानों के सोयाबीन, तुअर, मूग, उड़द, कपास आदि फसलों का नुकसान हुआ था। शासनव्दारा औसत सहायता घोषित की गई थी। अन्य राजस्व मंडल के किसानों को यह सहायता प्राप्त हुई। किंतु अंजनी राजस्व मंडल में अधिक नुकसान होने के बावजूद एक वर्ष पश्चात भी किसानों को सहायता नहीं मिली। इसी के चलते आनेवाले आठ दिनों में सहायता न मिलने पर लोणार तहसील कार्यालय के सामने बेमियाद अनशन करने की चेतावनी उद्धव नागरे, संतोष घुले व गजानन ढाकणे ने एक ज्ञापन के जरीए तहसीलदार को दी है।

Created On :   5 Aug 2022 11:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story