ई-केवाइसी करने पर ही मिलेगी पीएम किसान की बारहवीं किश्त

PM Kisans twelfth installment will be available only after doing e-KYC
ई-केवाइसी करने पर ही मिलेगी पीएम किसान की बारहवीं किश्त
लोणार ई-केवाइसी करने पर ही मिलेगी पीएम किसान की बारहवीं किश्त

डिजिटल डेस्क, लोणार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभ लेनेवाले किसानों को ई-केवायसी करने पर ही पीएम किसान योजना का बारहवां हप्ता मिलेगा। इस योजना में केवायसी करने के लिए किसानों के लिए ७ सितंबर तक शासनव्दारा समय अवधि बढ़ा दी गई है। इसी के चलते किसान ७ सितंबर तक केवायसी करवाने का आवाहन तहसीलदार सैपन नदाफ ने किया है। इस पूर्व शासनव्दारा किसानों को केवायसी करने के लिए ३१ अगस्त तक समय अवधि बढ़ाकर दी गई थी। किंतु  लोणार तहसील के कई किसानों ने केवायसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की। इसलिए किसान तत्काल केवायसी करवा लें अन्यथा उन्हें इस बारहवीं किश्त से वंचित रहना पड़ेगा, ऐसा भी तहसीलदार सैपन नदाफ ने सूचित किया है।

Created On :   5 Sep 2022 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story