- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लोनार
- /
- 4 हजार की रिश्वत लेते हिरासत में...
4 हजार की रिश्वत लेते हिरासत में पटवारी
डिजिटल डेस्क, लोणार। अतिक्रमण के जांच का रिपोर्ट वरिष्ठ स्तर पर भेजने के लिए चार हजार रुपयों की रिश्वत लेते समय ग्राम सुलतानपुर के पटवारी प्रमोद दांदडे को एसीबी के दस्ते ने रंगेहाथ हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई शुक्रवार को सुलतानपुर स्थित होटल भोलेनाथ भोजनालय एन्ड वाईन बार के पास की गई। इस कार्रवाई से राजस्व प्रशासन में खलबली मची है। बता दे कि, लोणार तहसील के ग्राम सुलतानपुर निवासी शिकायतकर्ता तथा उनके दो साथियो नें गांव के ई-क्लास में किराए पर लिए गए खेती के मार्ग पर गांव की एक महिला ने अतिक्रमण करने की शिकायत लोणार तहसीलदार से की थी। इस शिकायत की जांच तहसीलदारव्दारा की जा रही है। इस मामले में तहसीलदार ने शिकायतकर्ता व उनके सहकारी इनके खेत रस्ते पर अतिक्रमण किया गया है या नहीं इस बारे में पटवारी व ग्रामसेवक तथा मंडल अधिकारी सुलतानपुर इन्हें जांच करने पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया था। किंतु यह रिपोर्ट वरिष्ठ स्तर पर तत्काल भेजने के लिए पटवारी प्रमोद हरीभाऊ दांदडे ने शिकायतकर्ता को चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
इस बारे में शिकायतकर्ताओ ने बुलढाणा एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी। एसीबीने पंचों समक्ष शिकायत की पड़ताल करने पश्चात जाल बिछाकर सुलतानपुर स्थित भोलेनाथ भोजनालय के पास शिकायतकर्ता से चार हजार रुपयों की रिश्वत स्वीकारते समय पटवारी दांदडे को रंगेहाथ हिरासत में लिया। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक संजय चौधरी के मार्गदर्शन में एसीबी के पुलिस निरीक्षक सचिन इंगले, पु.हे.कॉ. राजू क्षीरसागर, पु.ना.प्रवीण बैरागी, जगदीश पवार, पुकॉ. अझरुद्दीन काझी व चालक अरशद शेख ने की।
Created On :   7 Aug 2022 12:46 PM IST