नाश्ता व अन्य सुविधा न देने से लोणार में लोडशेडिंग

Loadshedding in Lonar due to non-delivery of breakfast and other facilities
नाश्ता व अन्य सुविधा न देने से लोणार में लोडशेडिंग
ऊर्जामंत्री पर लगाया आरोप नाश्ता व अन्य सुविधा न देने से लोणार में लोडशेडिंग

डिजिटल डेस्क, लोणार। ऊर्जा राज्यमंत्री नितीन राऊत लोणार शहर में आए थे। उस समय उन्हें नाश्ता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं किए जाने से तैश में आकर उन्होंने लोणार में लोडशेडिंग शुरू करने का आरोप कांग्रेस नगरसेवक आबेद खान ने किया है। राज्य ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत १ मार्च को विविध विकास कार्य के लोकार्पण समारोह के लिए लोणार आए थे। इस दौरान उन्होंने ग्राहक मेला आयोजित किया था, किंतु ग्राहक मेले का प्रचार व प्रसार न करने से इस मेले में अल्प ग्राहक उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात वह शहर के वनकुटी में नाश्ता करने गए, किंतु विद्युत कंपनी के अधिकारी ने उनकी सुविधा का ध्यान नहीं रखा। उस समय से ऊर्जामंत्री के मन में लोणार के प्रति रोष है। उसी क्रोध में उन्होंने शहर में अतिरिक्त लोडशेडिंग शुरू किया है, एेसा आरोप नगरसेवक आबेद खान पठान ने किया है। वर्तमान स्थिति में सभी समाज बंधुओं के त्योहार शुरू हैं। उसमें मुस्लिमों का पवित्र रमजान माह शुरू है। रमजान के दिनों में बच्चो समेत बुजुर्ग रोजा रखते हैं, किंतु दोपहर में तापमान बढ़ने से नागरिकों को काफी परेशानी होती है। मुस्लिम समाज व्दारा मांग करने पर भी लोडशेडिंग बंद नहीं किया गया। इसके बावजूद अतिरिक्त लोडशेडिंग शुरू किया गया है। रात के समय बिजली गुल होने से नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी के चलते ऊर्जा मंत्री राऊत दूजाभाव न करते लोडशेडिंग बंद करें, एेसी मांग कांग्रेस नगरसेवक आबेद खान पठान ने की है।

Created On :   25 April 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story