निलय कुंज एवं एपीजे अब्दुल कलाम नगर आवासीय योजना में तीव्रगति से करवाए जाएंगे विकास कार्य 4.20 करोड़ के कार्यादेश किए जारी
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 05 अक्टूबर। स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल द्वारा गत माह अगस्त में लांच की गई निलय कुंज एवं एपीजे अब्दुल कलाम नगर एवं जोन-8 में विकास कार्य करवाए जाने हेतु जेडीए द्वारा सोमवार को कार्यादेश जारी किए। जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि नगरीय विकास मंत्री की संकल्पना को साकार करते हुए जेडीए द्वारा निलय कुंज आवासीय योजना में विकास कार्य हेतु 1.76 करोड़ रूपए एवं एपीजे अब्दुल कलाम नगर आवासीय योजना में विकास कार्य हेतु 1.47 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी किए गए। उन्होंने बताया कि इन दोनों आवासीय योजनाओं में अप्रोच सड़क, स्ट्रीट लाईट्स, बिजली, पेयजल एवं सीवर आदि विभिन्न विकास कार्यो हेतु कार्यादेश जारी किए गए हैं। मौके पर जेडीए द्वारा शीघ्र ही कार्य शुरू करवाकर विकास कार्य तीव्र गति से किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जेडीसी ने बताया कि जोन-8 में कृष्णा सरोवर से जोन-11 की सीमा तक जाने वाली सड़क के नवीनीकरण कार्य हेतु 95.51 लाख रूपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं। 19 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए रिंग रोड़ टोल टैक्स के पास ग्राम सीतारामपुरा में आठ बीघा भूमि एवं वाटिका मोड़ के आगे ग्राम लाखना रोड़ पर करीब ग्यारह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-14 के क्षेत्राधिकारी में रिंग रोड़ टोल टैक्स के पास ग्राम सीतारामपुरा में करीब 08 आठ कृषि भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति के बनायी गयी सड़कें व अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। उन्होंने बताया कि वाटिका मोड़ के आगे ग्राम लाखना रोड पर करीब 11 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनाये गयी सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-14 के राजस्व स्टाफ तहसीलदार, पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तदन दस्ते द्वारा ध्वस्त किया। ----
Created On :   6 Oct 2020 1:49 PM IST