- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल...
सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, कटनी। माधवनगर पुलिस ने आधा दर्जन जिलों में सड़क किनारे खड़े ट्रकों से ईधन चुराने वाले एक गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 500 लीटर डीजल बरामद किया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 401 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार-बुधवार की रात करीब ढाई बजे अंजाम दी गई।
मुखबिर से मिली सूचना पर माधवनगर पुलिस द्वारा रात करीब ढाई बजे पड़ुआमोड़ पर दबिश दी और पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार नंबर MP 21 CA 0741 को संदिग्ध हालत में खड़े पाया। तलाशी के दौरान कार में 40 लीटर के 5 तथा 50 लीटर के 6 नग सहित कुल 18 नग केन तथा वाहनों से डीजल निकालने में इस्तेमाल होने वाली पाइप तथा अन्य सामग्री भी रखी हुई पाई गई। पुलिस ने मौके से 500 लीटर डीजल तथा स्कॉर्पियो सहित अन्य सामग्री बरामद की। आरोपियों शनि राय पिता जवाहर राय 20 वर्ष निवासी कन्हवारा थाना विजयराघवगढ़, आशीष लुनिया पिता रामकिशन लुनिया तथा रामकिशन लुनिया पिता मुन्नीलाल लुनिया 42 वर्ष निवासी ग्राम भिटौनी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 401 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक राजेश सिंह, शाहिद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीआई मंजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा जिले के साथ-साथ पड़ौसी जिले सतना, उमरिया, शहडोल तथा पन्ना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रकों को निशाना बनाया जाता रहा है।
Created On :   14 Sept 2017 8:26 AM IST