दिग्विजय सिंह परिवार और मित्रों सहित पहुंचे पचमढ़ी

Digvijay Singh arrives with family and friends Pachmarhi
दिग्विजय सिंह परिवार और मित्रों सहित पहुंचे पचमढ़ी
दिग्विजय सिंह परिवार और मित्रों सहित पहुंचे पचमढ़ी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार दोपहर नियमित विमान सेवा से भोपाल आए और वहां से सीधे पचमढ़ी चले गए। उनके साथ परिवारजन और डेली कालेज इंदौर में साथ पढ़े, उनके कुछ सहपाठी भी थे। दिग्विजय सिंह 3 दिन तक पचमढ़ी में रहेंगे। उनके भोपाल स्थित कार्यालय में पदस्थ उनके सहायक राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री की यह यात्रा नितांत निजी है।

Created On :   12 Aug 2017 10:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story