डिंडोरी: सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डिंडोरी: सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय ने बताया कि पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 15 हजार रूपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपए तथा साक्षात्कार एवं अंतिम चयन होने पर 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। यह प्रोत्साहन राशि प्रत्येक स्तर पर केवल 2 बार देय होगी। योजना का लाभ पाने के लिए पिछडा वर्ग के अभ्यार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र एवं मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अभ्यर्थी को डिंडौरी जिले का निवासी होना जरूरी अनिवार्य है। लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रवेश पत्र की छायाप्रति एवं अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति, आधार कार्ड, समग्र आईडी, परीक्षा परिणाम, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं दो फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन पत्र और अभिलेखों की छायाप्रति सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डिंडौरी में जमा किये जा सकेंगे।

Created On :   30 Jan 2021 9:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story