डिंडोरी - खनिज इंस्पेक्टर व एसएफ के जवानों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

Dindori - Mineral Inspector and SFs soldiers taken hostage by villagers
डिंडोरी - खनिज इंस्पेक्टर व एसएफ के जवानों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
डिंडोरी - खनिज इंस्पेक्टर व एसएफ के जवानों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

डिजिटल डेस्क गोरखपुर/डिंडोरी। खाम्हा पंचायत में बन रही ग्रेवल रोड में उपयोग की जा रही मुरम के अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे प्रभारी खनिज इंस्पेक्टर सहित एसएफ के दो जवानों को ग्रामीणों ने घेर लिया और करीब तीन घंटे तक उन्हें उनके वाहनों में बंधक बनाए रहे। ग्रामीणों को संदेह था कि वे लोग किसी ठेकेदार को साथ ले कर कार्यवाही के लिए पहुंचे हैं। करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की समझाइश व सरकारी कर्मचारियों के रूप में पुष्टि किए जाने के बाद ग्रामीणों ने तीनों को जाने दिया। हासिल जानकारी के मुताबिक खाम्हा पंचायत में बीतल बहेरा से नर्मदा कुण्ड तक करीब दस लाख रूपये की लागत से ग्रेवल रोड बन रही है। गुरूवार दोपहर निर्माण में लगाई जा रही मुरम की अवैध निकासी की सूचना खनिज विभाग को मिली थी। सूचना पर प्रभारी खनिज इंस्पेक्टर उज्जवल पटले एसएफ के 2 जवानों रविंद्र कुशमेकर व लेखराम पर्दे पहुंचे। इसी दौरान गांव के करीब बीस-पच्चीस लोग वहां पहुंच गए और खनिज अमले के साथ बहस करने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें न पहचानते हुए गांव में क्यों और कैसे आने की बात कहते हुए शोर मचाने लगे।
 बताया जाता है कि इसी भीड़ में वे लोग भी शामिल हो गए जो अवैध खनन कर रहे थे। इन सभी ने वाहन को घेर लिया और कार्रवाई का यह कहते हुए विरोध जताने लगे कि मुरम वैध तरीके से निकाली जा रही है। देखते ही देखते वहां सौ से ज्यादा ग्रामीण जुट गए और वाहन को चारों तरफ से घेर कर प्रदर्शन करने लगे। कुछ ग्रामीण तो वाहन के सामने बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि खनिज विभाग में कौन अधिकारी है हम नहीं जानते। करीब तीन घंटे तक चली बहस व प्रदर्शन के बीच वाहन में बैठे प्रभारी खनिज अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई सी.के. सिरामे ने ग्रामीणों को समझाया कि ये खनिज विभाग के ही लोग हंै जो कहीं पर भी अवैध खनन पर कार्यवाही कर सकते हैं। पुलिस की समझाइश व पुष्टि के बाद ग्रामीणों ने अमले को वहां से जाने दिया।
 

Created On :   25 Dec 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story