राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर डिंडोरी का कब्जा

Dindori remained third in the national Tchoukball competition
राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर डिंडोरी का कब्जा
राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर डिंडोरी का कब्जा

डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। प्रतिभाओं की कमी नहीं है यह कर दिखाया है जिले की उन प्रतिभाओं ने जिन्होंने 10वीं जूनियर राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता चित्तूर आंधप्रदेश में जिले को तीसरा स्थान दिलाया है। बताया जाता है कि  ग्रामीण अंचल की बालिकाओं जिसमें शासकीय कन्या उमावि बजाग की बालिका सरिता श्याम, अकांक्षा गहवाल, कीर्ति मरावी एवं सरस्वती तेकाम ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया था। खिलाडिय़ों की प्रशिक्षक रमा साहू के कुशल नेतृत्व में विगत पांच वर्षो लगातार विद्यालय की बालिकाए राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रही है। जिला क्रीड़ा प्रभारी पीएस राजपूत ने बताया कि राष्ट्रीय चॉक बॉल स्पर्धा में मप्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिले को गौरांवित करने वाली खिलाड़ी छात्राओं की उपलब्धि पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या, प्राचार्य साहब सिंह मरावी ने हर्ष व्यक्त किया है।
शिक्षकों ने सीखे स्काउटिंग के गुर
भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त पदेन जिला मुख्य आयुक्त स्काउट प्रशांत आर्या के मार्गदर्शन में शासकीय उमावि सक्का अमरपुर में बेसिक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया बताया जाता है कि बेसिक गाइड का शिविर संचालक डा एसएन पाण्डेय अनूपपुर एलटी एवं सायरा बानो कुरैशी सिवनी एएलटी सहायक हेमंत बर्मन, ज्योत्सना मरावी, भागरथी श्याम, सरस्वती परस्ते, जुगमत मरावी की उपस्थिति में लगा। शिविर में 47 शिक्षक 28 शिक्षिकाओं का ध्वज शिष्टाचार, अनुमान लगाना, टोली विधि, खोज के चिन्ह, स्काउट खेल एवं प्रकार, प्राथमिक चिकित्सा, अनुशासन, कंपास एवं दिशा ज्ञान, हाथ के इशारे, आपदा प्रबंधन इत्यादि की 7 दिवसीय शिविर में प्रशिक्षित किया गया। जिला सचिव पीएस राजपूत ने जानकारी में बताया कि शिक्षकों को प्रात: 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक के व्यस्तम प्रशिक्षण में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में दलों का गठन कर छात्र-छात्राओं को भी स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़ेगे। "शासकीय उमावि सक्का अमरपुर में बेसिक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया ।

 

Created On :   23 Nov 2017 3:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story