डिंडोरी: कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार किया जाए - कमिश्नर बी. चंद्रशेखर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डिंडोरी: कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार किया जाए - कमिश्नर बी. चंद्रशेखर

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री. बी. चंद्रशेखर ने कहा कि जिले में चिन्हांकित कुपोषित बच्चों का नियमित रूप से उपचार किया जाए। आंगनबाडी केन्दों में बच्चों को थर्डमील, दूध, पोषण आहार एवं दवाईयां नियमित रूप से दी जाए। कमिश्नर ने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में 45 बच्चे भर्ती होना बताया। कमिश्नर ने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उनका उपचार कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी. चंद्रशेखर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री भागवती मिनिषा पाण्डेय, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ0 अमर सिंह उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर.के. मेहरा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर ने कहा कि नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से पूरा करें। नामांतरण के प्रकरणों का निपटारा करने के लिए किसानों से संपर्क स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में धान उपार्जन केन्द्र और किसानों के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली और भण्डारण तथा परिवहन की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मनरेगा के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा की मजदूरी एवं सामाग्री का भुगतान समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले में 110 नवीन तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोगों को पेयजल, सिंचाई एवं निस्तार के लिए पानी उपलब्ध होगा। कमिश्नर ने इस अवसर पर गांवों में स्थित शासकीय भवनों जैसेः- आंगनबाडी भवन, स्कूल, पंचायत भवन सहित अन्य शासकीय भवनों को एप्रोच रोड से जोडने की कार्यवाही की समीक्षा की। आयोजित बैठक में लाडली लक्ष्मी योजना तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की भी समीक्षा की गई। कमिश्नर ने आयोजित बैठक में वनभूमि पर काबिज लोगों को वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत वनाधिकार हक प्रमाण पत्र वितरित करने को कहा। उन्होंने वनाधिकार हक प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आहार योजना के अंतर्गत, जिले में बैगा परिवार की मुखिया महिलाओं को प्रदान की जा रही आहार अनुदान राशि की भी समीक्षा की। जिले में आहार अनुदान योजना के अंतर्गत 8327 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। कमिश्नर ने इसी प्रकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभांवित किसानों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आयोजित बैठक में तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कोदो-कुटकी फसल का उत्पादन एवं प्रसंस्करण के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों में सप्लाई की जा रही खाद्य सामाग्रियों की प्रशंसा की। गोंडी पेंटिंग एवं दुपट्टा, साड़ी इत्यादि में की जा रही पेंटिंग को भी उन्होंने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने इस अवसर पर डिंडौरी जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली।

Created On :   28 Nov 2020 9:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story