पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, पार्षद के ससुर और देवर का नाम लिस्ट में शामिल

Disclosure of fraud in PM Housing scheme in katni
पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, पार्षद के ससुर और देवर का नाम लिस्ट में शामिल
पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, पार्षद के ससुर और देवर का नाम लिस्ट में शामिल

डजिटल डेस्क  कटनी । नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में अफसरों और सरपंचों की मिली प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा की शिकायतें लगातार मिल रही है। नगर निगम की पार्षद के ससुर और देवर का नाम लिस्ट में आने से जहां चर्चा का बाजार गर्म है। तो वहीं, ग्रामीण एरिया में सत्यम नाम के एक 11 वर्षीय बालक नाम आवंटित पीएम आवास की राशि और मकान अपात्र सरोजबाई को प्रदान कर दी गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे के पिता ने इसकी  शकायत कलेक्टर से की। इस संबंध में सरपंच और पार्षद कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। इधर, पार्षद ने लिस्ट  में भेजा ससुर और देवर का नाम नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद सर्जना कंदेले ने पीएम आवास की पहली लिस्ट में ससुर रमेश चंद्र कंदेले और अनिल कंदेले का नाम देकर विवादों में घिर गई। गौरतलब हो कि पिछले माह घंटाघर से सार्वजनिक शौचालय हटवाने के मामले में पार्षद की काफी किरकिरी हुई थी। इस मामले में पार्षद पति ने कहा कि मकान हर आदमी की जरूरत है। इसमें गलत क्या है, किसी को भा अलॉट किया जा सकता है।
तीसरी कक्षा के छात्र के नाम आवास का आवंटन
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गुदरी निवासी धनीराम सोनी का 11 वर्षीय पुत्र सत्यम सोनी तीसरी कक्षा का छात्र है। ग्राम पंचायत की साधारण सभा में सरपंच ब्रजेश सोनी  ने सत्यम के नाम पर पीएम आवास का आवंटन कर दिया। आवास बनने के बाद सरपंच ने उसे सरोजबाई को प्रदान कर दिया। इतना ही नहीं शासन द्वारा मिलने वाली राशि भी सरोज के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। सत्यम के पिता ने कलेक्टर से मिलकर मामले की जांच कराएं जाने की मांग की है।
इनका कहना है
 प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना के तहत सभी को छत देने का प्रावधान रखा गया है। बीएलएस योजना के तहत कोई भी आवेदन कर सकता है। 2.5 लाख लाख रुपए सरकार देगी, जिसे 5 किश्तों में जमा करना है।
- शशांक श्रीवास्तव, महापौर
मेरा बेटा मात्र 11 साल का है, उसके नाम पर मकान की स्वीकृति मिली थी। कलेक्टर से शिकायत की गई है। बगैर आवंटन के ही सरोजबाई को मकान और राशि आवंटित कर दी गई।
- धनीराम सोनी, सत्यम का पिता

 

Created On :   13 March 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story