ईफको सीमेंट कंपनी के द्वारा पर्यावरण के विषय में किसानों से की चर्चा

Discussion with farmers about environment by IFFCO Cement Company
ईफको सीमेंट कंपनी के द्वारा पर्यावरण के विषय में किसानों से की चर्चा
महेवा ईफको सीमेंट कंपनी के द्वारा पर्यावरण के विषय में किसानों से की चर्चा

डिजिटल डेस्क,महेवा । ईफको सीमेण्ट कंपनी द्वारा महेवा के विद्यालय परिसर में क्षेत्र के किसानों से सीधे बातचीत की गई। जिसमें किसानों ने अपनी परेशानियां बताईं। किसान अपनी जमीन सीमेंट प्लांट को देने के लिए किसी भी स्थिति में तैयार नहीं हैं। किसानों ने जब प्रबंधन से पूछा कि प्लांट किस एरिया में लगेगा और क्षेत्रवासियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी जिस पर प्रबंधन का जवाब था कि किसानों की जमीन का मुआवजा दिया जायेगा। स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए हम वृहद वृक्षारोपण भी करेंगे और शिक्षा व्यवस्थाओं के लिए जो स्कूल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं उन्हें हम दुरस्त कराएंगे। किसानों ने कहा कि हमने फैक्टरी तो नहीं देखी लेकिन क्रेशर देखे हैं जिसकी डस्ट से फसलें बर्बाद हो रही है तब प्रबंधन का जवाब रहा कि जो प्लांट बनेगा वह डस्ट रहित होगा जिससे प्रदूषण का कोई खतरा नहीं होगा लेकिन फिर भी किसान किसी कीमत पर अपनी जमीन प्रबंधन को देने को तैयार नहीं हुए। किसानों ने प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि अगर देना ही है तो कोई ऐसा प्लांट दें जो कृषि से आधारित हो और किसानों की अजीविका चल सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कोई भी एक किसान ऐसा नहीं आया कि जिसने प्रबंधन का सपोर्ट किया हो। वहीं पर कुछ किसानों ने कहा कि महेवा ग्राम पंचायत में 1600 एकड़ जमीन शासकीय है उसे क्यों नहीं अधिग्रहण कर लेते। किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला वहीं कुछ किसानों ने लिखित आवेदन दिया कि हम अपनी जमीन प्रबंधन को देने को तैयार नहीं है। 

Created On :   25 Feb 2022 7:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story