कॉलरी कॉलोनी में मंदिर शिफ्टिंग को लेकर ठनी, भड़के श्रद्धालु

dispute condition in colony after news of transfer of temple
कॉलरी कॉलोनी में मंदिर शिफ्टिंग को लेकर ठनी, भड़के श्रद्धालु
कॉलरी कॉलोनी में मंदिर शिफ्टिंग को लेकर ठनी, भड़के श्रद्धालु

डिजिटल डेस्क  उमरिया। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र कॉलरी श्रमिक जवाहर कॉलोनी में गुरूवार को विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। प्रबंधन को कॉलोनी में एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में मंदिर शिफ्टिंग व नवनिर्माण करवाना था, जिसे लेकर स्थानीय श्रमिक परिवारों ने आपत्ति की। जैसे ही मौके पर कर्मचारी व अधिकारियों ने काम शुरू किया। श्रमिकों ने काम बंद करवाकर सीधे कॉलरी मैनेजर के पास शिकायत करने पहुंच गये। सैकड़ों की संख्या में भीड़ घटना स्थल पर एकत्र   हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। अंत में एसईसीएल अधिकारियों ने श्रमिकों की सहमति से मंदिर निर्माण करवाने पर अपनी मुहर लगा दी। तब जाकर विवाद शांत हो पाया।
सब एरिया, मैनेजर तुड़वा रहा धार्मिक स्थल
कॉलोनी में शिव मंदिर समीप एकत्र   लोगों का कहना था कि वे लोग सालों से यहां पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। किसी प्रकार की भूमि में अतिक्रमण भी नहीं है। फिर भी कुछ अधिकारी तानाशाही करते हुए इसे हटाने की कोशिश कर रहे हैं। केदार शर्मा, सावित्री बाई व अन्य ने आरोपित किया कि ब्लॉक परिवर्तन में बेवजह उक्त स्थल को तूल देकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
बचते रहे कॉलरी के अफसर
विवादित स्थल पर एक ओर जहां घटना स्थल पर एकत्र   हुये सैकड़ों लोग आक्रोशित मुद्रा में थे। वहीं निराकरण को लेकर एसईसीएल के आला अफसर आने से बचते रहे। जबकि बकायदा पुलिस टीम घटना पर अपनी नजर बनाये हुये थी। इस संबंध में उमरिया सब एरिया एसडी द्विवेदी का कहना था मुझे घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं। हो सकता है हमारे कर्मचारी कोई मांग लेकर वहां पहुंचे हो। मंदिर या ब्लॉक शिफ्टिंग में ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं।
इनका कहना है
कॉलरी के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई है। निराकरण को लेकर एसईसीएल के दोनों पक्षों द्वारा धार्मिक स्थल को सुरक्षित रखने पर सहमति बनी है। सुरक्षा को लेकर कहीं विवाद की स्थिति नही निर्मित हुई।
विपिन तिवारी, एसआई कोतवाली।

 

Created On :   6 Oct 2017 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story