एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट निकालकर कोरोना वायरस के विरूद्ध जागरूकता अभियान के द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार

Dissemination done by NCC, NSS Scout Guide by taking out march past and awareness campaign against Corona virus
एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट निकालकर कोरोना वायरस के विरूद्ध जागरूकता अभियान के द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार
एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट निकालकर कोरोना वायरस के विरूद्ध जागरूकता अभियान के द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 16, अक्टूबर। कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन के तहत शुक्रवार को जयपुर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। एनसीसी, एनएसएस कैडेट, स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट निकालकर कोरोना वायरस के विरूद्ध जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया तथा आमजन को ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ का संदेश दिया। जयपुर पश्चिम ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। समस्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखकर किये गये। झोटवाड़ा ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना जन जागरूकता आन्दोलन के तहत कार्यक्रम किये गये। इसके साथ ही ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ की पहल को आमजन तक पहुॅचाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। झोटवाड़ा ब्लॉक के मुरलीपुरा, आमेर में रा. बा. उ. मा. वि. आमेर के एनएसएस स्वयंसेवको द्वारा नुक्कड नाटक ‘कोरोना को है हराना‘ प्रस्तुत किया गया। साथ ही स्यवंसेवकों द्वारा ‘नो मास्क नो एन्ट्री के पोस्टर भी चस्पा किये गये। इसी कड़ी में जयपुर ग्रेटर के राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय मुरलीपुरा स्कीम के वार्ड 7, 8, 9, 10 में भी बिना मास्क के घुम रहे लोगों को मास्क वितरित किये गये। ब्लॉक के अन्य विद्यालय रा. उ. प्रा. वि. सिरसी, विजयपुरा में भी जागरूकता रैली निकाली गई। ----

Created On :   17 Oct 2020 2:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story