जिला कलक्टर ने एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोरोना जनजागरूकता अभियान में सहयोग का किया आग्रह

जिला कलक्टर ने एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोरोना जनजागरूकता अभियान में सहयोग का किया आग्रह
जिला कलक्टर ने एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोरोना जनजागरूकता अभियान में सहयोग का किया आग्रह

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 29 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जिले में कोविड जनजागरूता अभियान को और गति देने तथा मास्क, सेनेटाइजेशन और साशल डिस्टेंसिंग के संदेश के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए मंगलवार को एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एण्ड गाइड एवं नेहरू युवा केन्द्र जैसे युवा संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि कोविड महामारी के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जानकारी होने के बावजूद लोग लापरवाही करते हैं। यही कारण है कि जयपुर में कोविड के मामले काफी बढ चुके हैं। इसलिए लोगों को लगातार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन के नियमों की पालना के बारे में टोका जाना, बताया जाना जरूरी है। गांधी जयन्ती से इस अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने सभी युवा संगठनों से स्वयंसेवकों के जरिए फील्ड में इस कार्य में सहयोग का आग्रह किया। एनसीसी, एनएसएस के राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ.धर्मेन्द्र सिंह एवं स्काउट् एण्ड गाइड के श्री बृजमोहन मीणा ने भी कोविड के प्रति जन जागरूता कार्य में सहयोग देने की बात कही। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री महेश शर्मा ने बताया कि जिले में संगठन के करीब साढे तीन हजार स्वयंसेवक हैं जो पूर्व की तरह सहयोग के लिए तैयार हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह भी मौजूद थे।

Created On :   30 Sept 2020 3:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story