- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जिला अस्पताल में 7 घंटे बिजली रही...
जिला अस्पताल में 7 घंटे बिजली रही गुल, परेशान होते रहे मरीज
डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर में करीब 7 घंटे तक बिजली गुल रही, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और जांच कराने आए मरीज परेशान होते दिखाई दिए।अस्पताल प्रबंधन ने भी वार्डों, सोनोग्राफी एवं एक्सरे विभाग में विद्युत सप्लाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की ।
दरअसल सोमवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे अचानक शहरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। जिसकी वजह से जिला अस्पताल के बर्न वार्ड, ICU सहित विभिन्न वार्डों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। उमस से परेशान मरीजों को विद्युत सप्लाई बंद होने की वजह से दोहरी मार झेलनी पड़ी। खासकर बर्न वार्ड तथा ICU में दाखिल मरीजों की हालत बद से बदतर होने लगी। गौरतलब है कि मौसम की बदमिजाजी के चलते जिला अस्पताल में क्षमता से लगभग दोगुने मरीज दाखिल हैं। वहीं अस्पताल में मरीजों के बिस्तर से लेकर उनके पानी, हवा की व्यवस्था न के बराबर है। ऐसी स्थिति में बिजली गुल होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जांच के लिए मरीज परेशान
जिला अस्पताल में अपनी जांच कराने पहुंचे मरीजों को डॉक्टरों से लेकर विभिन्न जांचों के लिए घंटों भटकना पड़ा। बिजली गुल होने के कारण अधिकांश डॉक्टर अपने कक्ष से नदारद रहे तथा मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार करते रहे। दूसरी ओर सोनोग्राफी, एक्सरे, पैथालॉजी जांच भी बिजली गुल होने की वजह से नहीं हो पाई।
अस्पताल में भरा पानी
जिला अस्पताल में जल निकासी के अब तक पर्याप्त इंतजाम नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों तथा रिस्तेदार भी जिला अस्पताल से इलाज के बदले बीमारियां लेकर जा रहे हैं। सोमवार को हुई मामूली बारिश में एक बार फिर जिला अस्पताल के जल निकासी प्रबंध की पोल खुलकर सामने आ गई। बारिश की वजह से जिला अस्पताल में जगह-जगह गंदा पानी भर गया।
Created On :   19 Sept 2017 8:36 AM IST