- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- डीजे वाले बाबू ने नहीं बजाया मनपसंद...
डीजे वाले बाबू ने नहीं बजाया मनपसंद गाना तो मार दी चाकू, एक की मौत, दो घायल
डिजिटल डेस्क उमरिया। डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो... यह गाने के बोल हैं, लेकिन उमरिया जिले में एक ऐसा मामला आया है, जहां डीजे वाले द्वारा मनपसंद गाना न चलाने पर कुछ युवकों को इतना गुस्सा आ कि उन्होंने चाकूबाजी कर दी। इस घटना में जहां एक की मौत हो गई है, तो वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक शहर से लगे उजनिया टोला (टोलवा) में गुरूवार रात को जन्मदिन पार्टी कर रहे लोगों में आपसी विवाद हो गया। नशे में धुत आरोपी अपने मन पसंद गाना बजाने की बात कह रहे थे। कहासुनी इतनी अधिक बढ़ गई कि मारपीट के साथ चाकूबाजी भी हो गई। घटना में गुलाब पिता गेंदलाल उम्र 22 साल को सीने चाकू से चोट आ गई, जिससे वह मौके पर वह बेहोश हो गया। वहीं अन्य युवक धीरज कोल व शिवचरण (33) को भी गंभीर चोट आ गई। हंगामा होने के बाद स्थल पर लोगों को हुजूम एकत्र हो गया। विवाद शांत होने के बाद घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। शरीर से काफी खून व गहरी चोट के चलते गुलाब पिता गेंदालाल की मौत हो गई। इधर हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल में दबिश दी। वारदात में शामिल लोगों की धरपकड़ कर पूछताछ में जुट गई। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में विवाद का कारण केवल डीजे में गाने को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है। मृतक गुलाब ने बाजा बजाने से मना किया था। इसी बात पर बहस हुई और मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट जमकर हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
Created On :   6 Aug 2021 9:54 PM IST