- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- डॉक्टर सोता रहा और नवजात मर गया,...
डॉक्टर सोता रहा और नवजात मर गया, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी मानव अधिकार आयोग ने सतना जिले के मंझगवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज नहीं मिलने के चलते नवजात की मृत्यु हो जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना से रिपोर्ट तलब की है। स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता अनीजा सिंह को प्रसव पीड़ा के चलते लाया गया था जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को बुखार था जिसकी तरफ डाक्टर्स ने कोई ध्यान नहीं दिया और बच्चे की मृत्यु हो गई। परिजन डॉक्टर का दरवाजा खटखटाते रहे पर वह नहीं उठे।
आयोग ने सीहोर जिला चिकित्सालय की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई पिछले दो साल से बिना वेंटीलेटर संचालित होने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर से रिपोर्ट तलब की है।आयोग ने जिला मुख्यालय छतरपुर से 70 कि.मी. दूर ग्राम गोधरा स्थित प्राथमिक शाला में एक आठ वर्षीय बालिका से जबरन गंदगी उठवाए जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना पर कलेक्टर जबलपुर से जवाब तलब किया है। बच्ची द्वारा मजबूरन खुले में शौच कर दिया गया था जिस पर दबंगों ने उसी बच्ची से जबरन गंदगी उठवाई। घटना को आयोग ने गम्भीर माना है।
उप संचालक से जवाब मांगा
आयोग ने नरसिंहपुर जिले के तहसील मुख्यालय गोटेगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सेवाओं में लापरवाही बरतने के चलते नवजात शिशु की मौत हो जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना के संबंध में उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर से जवाब तलब किया है। आयोग ने इस सिलसिले में दस्तावेजों सहित रिपोर्ट मांगी है।
कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन
आयोग ने सतना जिले के ग्राम मंझगवां निवासी कृषक मनोज व्यास द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेंहू का भुगतान नहीं मिलने से आत्महत्या कर लेने की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना पर कलेक्टर सतना से रिपोर्ट मांगी है। खबर के मुताबिक मृतक किसान ने मेहुली सोसायटी में 86 क्विटंल गेहूं बेचा था जिसका भुगतान जून माह से अटका हुआ था। किसानों का कहना है किटहा, मेहुती, बिरसिंहपुर आदि सोसायटियों में गेंहू का भुगतान अटका पड़ा है।
Created On :   24 Aug 2017 8:00 PM IST