बदमाशों को मत छोड़िए, लेकिन कानून का तो आदर करिए - तन्खा

Dont leave the scoundrels, but respect the law - Tankha
बदमाशों को मत छोड़िए, लेकिन कानून का तो आदर करिए - तन्खा
ट्वीट बदमाशों को मत छोड़िए, लेकिन कानून का तो आदर करिए - तन्खा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने खरगौन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकान पर बुलडोजर चलाने की घटना पर नाराजगी जताते हुए मध्यप्रदेश सरकार से पूछा है कि वह इस कार्रवाई को कानूनन कैसे सही साबित करेगी? उन्होने कहा कि बदमाशों को निश्चित रूप से मत छोड़िए, लेकिन कानून का तो आदर करिए। सांसद तन्खा ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री और राज्य की एजेंसियां इस कार्रवाई को कानूनन कैसे साबित करेंगे? प्रदेश में कानून-कायदा की कोई परवाह नहीं। आज की स्थिति में कानून, कोर्ट, कचहरी फिजूल की व्यवस्था महसूस होती। सरकार और अफसरशाही ही जज, जूरी और कोर्ट है। बदमाशों को जरूरी नहीं छोड़िए, मगर कानून का तो आदर करिए”। बता दें कि खरगौन में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है। अतिक्रमण कर बनाए गए कई मकानों को तोड़ा गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक मकान को भी ढहा दिया गया है।
 

Created On :   13 April 2022 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story