बरही, विगढ़, कैमोर में बंद हो गया डोर टू डोर कचरा कलेक्शन 

Door to door garbage collection closed at Barhi, Vigarh, Camor
बरही, विगढ़, कैमोर में बंद हो गया डोर टू डोर कचरा कलेक्शन 
बरही, विगढ़, कैमोर में बंद हो गया डोर टू डोर कचरा कलेक्शन 

 73 लाख रुपये भुगतान नहीं होने से एजेंसी ने बंद किए वाहन, पसरी गंदगी
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
कोरोना काल में जहां एक ओर सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश शासन-प्रशासन द्वारा दिए जा रहे हैं वहीं जिले के बरही, कैमोर एवं विजयराघवगढ़ नगरीय निकायों में घोर लापरवाही बरती जा रही है। कचरा कलेक्शन एजेंसी ने भुगतान नहीं होने पर कचरा गाडिय़ां भेजना बंद कर दिया है। जिससे तीनों निकायों की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। हालांकि निकायों के अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर कचरा कलेक्शन के दावे किए जा रहे हैं लेकिन शहर से निकलने वाले जिस कचरा की कम्पोस्ट खाद बनती है वह खुले में फेंका जा रहा है। तीनों निकायों में लगभग 70 लाख रुपये से अधिक का भुगतान बकाया होने से एजेंसी ने कचरा कलेक्शन के लिए वाहन भेजना बंद कर दिया है। तीनों नगर परिषदों में सितम्बर माह से फिर से कचरा कलेक्शन बंद कर दिया गया है। तीनों निकायों द्वारा  59 लाख रुपये एवं नगर निगम कटनी द्वारा 13 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है।
कलेक्टर की पहल पर  शुरू हुई थी गाडिय़ां
नगर निगम कटनी सहित बरही, कैमोर, विजराघवगए़ निकायों में इनफ्रा इन इंडिया प्रा.लिमिटेड बंगलौर द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है। भुगतान को लेकर पहले भी बरही में जनवरी 2020, कैमोर में अप्रेल 2020 एवं विजयराघवगढ़ में नवम्बर 2019 से मई 2020 तक कचरा कलेक्शन बंद रहा है। उस समय भी दैनिक भास्कर द्वारा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने तीनों निकायों को भुगतान करने एवं एजेंसी को डोर टू डोर कलेक्शन करने के निर्देश दिए थे। एजेंसी ने अपना काम तो शुरू कर दिया लेकिन निकायों ने भुगतान नहीं किया। जिससे एजेंसी ने फिर से कचरा वाहन भेजना बंद कर दिए।
क्या कहते है जिम्मेदार
 नगर परिषद बरही में 20 सितम्बर से एजेंसी का वाहन कचरा लेने नहीं आ रहा है। कैमोर में भी तीन दिन पहले से कचरा कलेक्शन बंद है। भुगतान के लिए फाइल प्रशासक के पास भेज दी हैं। नगर परिषदों द्वारा कचरा कलेक्शन के लिए अपने वाहन लगाए गए हैं। बरही में फिल्टर प्लांट के पास पहाड़ी में कचरा डम्प किया जा रहा है।
 -अभयराज सिंह  सीएमओ बरही/ कैमोर
 कचरा कलेक्शन एजेंसी को लगभग 17 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है, भुगतान नहीं होने से 23 सितम्बर से डोर टू कचरा कलेक्शन बंद है। नगर परिषद द्वारा अपने संसाधनों से कचरा कलेक्शन कराया जा रहा है। भुगतान के लिए फाइल प्रशासक को भेजी जा चुकी है।
 -संजय समुंद सीएमओ विजयराघगढ़
 

Created On :   21 Oct 2020 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story