यूके के डॉ सुमित कुमार मंडल ने अपोलो सेज हॉस्पिटल में हेड ऑफ़ इमरजेंसी सर्विसेस का पदभार संभाला

Dr Sumit Kumar Mandal from UK takes over as Head of Emergency Services at Apollo SAGE Hospital
यूके के डॉ सुमित कुमार मंडल ने अपोलो सेज हॉस्पिटल में हेड ऑफ़ इमरजेंसी सर्विसेस का पदभार संभाला
अपोलो सेज हॉस्पिटल यूके के डॉ सुमित कुमार मंडल ने अपोलो सेज हॉस्पिटल में हेड ऑफ़ इमरजेंसी सर्विसेस का पदभार संभाला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एशिया के अग्रणी  हेल्थ केयर ब्रांड अपोलो हॉस्पिटल्स व देश के उभरते समूह सेज ग्रुप संयुक्त रूप से भोपाल में 350 बेड का मल्टी स्पेशलिटी हेल्थकेयर सेंटर "अपोलो सेज हॉस्पिटल्स " का शुभारंभ 4 जनवरी को करने जा रहे है। ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। भोपाल व प्रदेशवासियों  को अब क्रिटिकल केयर, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं व स्वस्थ सम्बन्धी किसी भी प्रकार के उपचार के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

देश में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कई प्रसिद्ध मेडिकल प्रोफेशनल्स अपोलो सेज हॉस्पिटल ज्वाइन कर चुके है। इसी श्रृंखला में इंग्लैंड के प्रसिद्ध डॉ सुमित कुमार मंडल ने अपोलो सेज हॉस्पिटल में बतौर सीनियर कंसलटेंट, हेड ऑफ़ इमरजेंसी सर्विसेस ज्वाइन किया है। डॉ मंडल को इमरजेंसी सर्विस का 14 वर्षो का अनुभव है और वे यूके में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व अपोलो सेज हॉस्पिटल परिवार ने डॉ सुमित कुमार मंडल को ज्वाइन करने पर बधाई दी। हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं 5 जनवरी से शुरू होगी।

Created On :   16 Dec 2022 2:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story