- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अधूरी छोड़ी नाली, लोगों का घरों से...
अधूरी छोड़ी नाली, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
माइ्र नदी से रपटा तक काम में ठेकेदार की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे वाशिंदे
डिजिटल डेस्क कटनी । 11 करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों के लिए मुसीबत बना है। घंटाघर से गर्ग चौराहा तक तो अभी काम ही शुरू नहीं है। जुहला रपटा से माई नदी तक हो रहे नाला निर्माण की गति इतनी मंथर है कि लोगों के लिए यह कार्य सिरदर्द साबित हो रहा है। नगर निगम द्वारा ठेकेदार को दो बार नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं पर काम का रफ्तार जस की तस है। माई नदी से जुहला रपटा तक सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण और मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर खुदाई कर उसे यूं ही छोड़ दिया गया है। 9 माह से लोगों को रोजाना हो रही परेशानी की जानकारी नगर निगम को देने को बाद कोई फायदा नहीं हो रहा है। माई नदी से रपटा रोड में जरूर कुछ रसूखदारों के घरों और मार्केट के आसपास नाला और सड़क खुदाई वाले स्थान में पुराई करा दी गई है। दोनों ही ओर के कई घरों और दुकानों के सामने आज अभी बड़े-बड़े गड्ढे खुदे पड़े हैं। पूरी बारिश लोगों को घरों से निकलना मुश्किल रहा है। कई दुकानदार इस समस्या के कारण व्यवसाय
भी नहीं कर पा रहे हैं। यह कहना है दुबे कॉलोनी रोड निवासी किशोरी लाल चक्रवर्ती का माई नदी के समीप वेल्डिंग कार्य कर जीवन यापन करने वाले किशोरी लाल का कहना है कि नगर निगम संबंधित ठेकेदार द्वारा जल्द कार्य करा दे तो लोगों को रोजाना होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
बना रहता है खतरा
पीडि़त के अनुसार बेतरतीब गड्ढों के कारण जहां लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। वहीं वाहनों को खड़े करने के लिए सड़क का सहारा लेना मजबूरी बनी रहती है। ऐसा होने से सड़क दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। समस्या की जानकारी देने के बाद भी संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कार्य में तेजी लाने सक्रिय नहीं हैं। इनकी अनदेखी का खामियाजा लोग ही भुगतन रहे हैं। यही हाल कॉलोनी क्षेत्र का भी है। पीडि़त ने माई नदी से रपटा तक सड़क के दोनों ओर नाला एवं मार्ग चौड़ीकरण कार्य पूर्ण कराए जाने की अपेक्षा नगर निगम से की है।
इनका कहना है
जुहला रपटा से माई नदी तक नाला निर्माण में लापरवाही पर दो बार ठेकेदार को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। ठेकेदार को फिर से नोटिस जारी किया जाएगा इसके बाद भी यदि काम की रफ्तार में सुधार नहीं होता तो पैनाल्टी लगाई जाएगी।
-राकेश शर्मा कार्यपालन यंत्री नगर निगम
Created On :   30 Sept 2020 5:48 PM IST