शराब के नशे में पत्नी को मौत के घाट उतारकर रात भर सोया पति

Drunkard husband killed his wife very brutally in family dispute
शराब के नशे में पत्नी को मौत के घाट उतारकर रात भर सोया पति
शराब के नशे में पत्नी को मौत के घाट उतारकर रात भर सोया पति

डिजिटल डेस्क, कटनी। यहां एक शराबी पति ने बीती रात अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि आरोपी हत्या के बाद चैन से वहीं सो गया। सुबह उठकर जब उसे पत्नी की मौत की जानकारी लगी तो उसने भागने की कोशिश की किंतु उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना अंतर्गत ग्राम छहरी में शराब के नशे में धुत्त पति ने हवा भरने वाले पंप से पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

रात में हुई मारपीट के बाद आज सुबह पत्नी को अचेतावस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में माधवनगर थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि ग्राम छहरी निवासी संतलाल चौधरी कल रात शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और घर पहुंचते ही 35 वर्षीय पत्नी गौरी बाई से विवाद करने लगा। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बढ़ा तो संतलाल ने घर में रखे हवा भरने वाले पंप से पत्नी गौरी बाई को पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद आज सुबह गौरी बाई को अचेतावस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि संतलाल पत्नी गौरी बाई को तब तक पीटता रहा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। मारपीट करने के बाद पत्नी गौरी बाई को अचेतावस्था में छोड़कर संतलाल सो गया। उधर आज सुबह गौरी बाई को अचेतावस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और गौरी बाई का शवपरीक्षण कराते हुए आरोपी पति संतलाल चौधरी के विरूद्ध हत्या का मामला धारा 302 के तहत दर्ज कर उसे भागने के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया है।

 

Created On :   22 May 2018 2:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story