इंटेलिजेंस ब्यूरो के डीएसपी ने की दूसरी शादी, FIR दर्ज

DSP of Intelligence Bureau married again, FIR lodged by his both wife
इंटेलिजेंस ब्यूरो के डीएसपी ने की दूसरी शादी, FIR दर्ज
इंटेलिजेंस ब्यूरो के डीएसपी ने की दूसरी शादी, FIR दर्ज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ एक डीएसपी स्तर के अधिकारी पर राजधानी भोपाल के महिला थाने में आज शनिवार को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि डीएसपी ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी की है। पहली शादी की जानकारी भी डीएसपी ने अपनी दूसरी पत्नी से छिपाकर रखी। गौरतलब है कि डीएसपी की पहली पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना का मामला पहले से ही दर्ज है। वहीं शनिवार को डीएसपी की दूसरी पत्नी ने महिला थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई। आपको बता दें कि डीएसपी रूपेश दांगी ने पहली पत्नी एमपी पुलिस में सबइंस्पेक्टर हैं और उज्जैन में पदस्ठ हैं। वहीं दूसरी पत्नी सिहोर की निवासी है।

भोपाल महिला थाना टीआई शिखा सिंह बैस ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ (ACIO) डीएसपी स्तर के अधिकारी रूपेश दांगी पिता श्रीलाल दांगी के खिलाफ शनिवार को धारा 498, 495, 506, दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीआई बैस ने आगे बताया कि रूपेश दांगी ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी की थी। रूपेश दांगी की पहली पत्नी ने उन पर राजगढ़ जिले में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है, जो कि विचाराधीन है।

वहीं इस मामले में टीआई बैस का कहना है कि रूपेश दांगी ने अपनी दूसरी पत्नी से शादीशुदा होने की बात ​छुपाकर रखी थी। बीते अगस्त माह में दूसरी पत्नी को रूपेश दांगी के शादीशुदा होने की बात पता चली। शनिवार को रूपेश दांगी की दूसरी पत्नी ने थाने में शिकायती आवेदन सौंपा। जांच के आधार पर रूपेश दांगी के अलावा उनकी मां पुष्पा दांगी, पिता श्रीलाल दांगी, बहन सपना दांगी, कोमल दांगी, नीता दांगी, मौसा मोतीलाल दांगी और भाई दिनेश दांगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टीआई बैस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच  के आधार पर आगे ​की कार्रवाई होगी।

Created On :   2 Dec 2017 11:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story