ऑक्सीजन की कमी के चलते कटनी में अस्पतालों ने लगाई नो एडमिट की सूचना

Due to lack of oxygen, hospitals in Katni reported no admission
ऑक्सीजन की कमी के चलते कटनी में अस्पतालों ने लगाई नो एडमिट की सूचना
ऑक्सीजन की कमी के चलते कटनी में अस्पतालों ने लगाई नो एडमिट की सूचना

श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का मरीजों की भर्ती से इंकार

डिजिटल डेस्क कटनी। बेकाबू कोरोना काल में जिले में ऑक्सीजन की दम तोड़ती व्यवस्था कभी भी कई जानें ले सकती है। ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर कटनी के प्राइवेट अस्पताल श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी। वहीं, कोविड उपचार के लिए अनुबंधित प्राइवेट अस्पतालों ने ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की शर्त थोप दी कि इन दो का इंतजाम मरीजों या उनके परिजनों को स्वयं करना होगा, तभी भर्ती करेंगे।  गौरतलब है, कटनी जिले में ऑक्सीजन का संकट लगातार बना हुआ है। बीते दिनों जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के खत्म होने पर दो मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से रोजाना ऑक्सीजन देने का वादा किया गया था, अभी तक जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर हालात सामान्य नहीं हुए और इसका नतीजा यह रहा कि अनुबंधित प्राइवेट अस्पताल श्री राम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने साफ तौर पर सूचना चस्पा की है कि ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है।  मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी।  नोडल अधिकारी अनिल जैन ने कहा, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्राथमिकता क्रम में आक्सीजन सिलेंडर दिए जाएंगे। 15 मीट्रिक टन मिलने से 3-4 दिन का बैकअप बन गया है। 
एडीएम ने माना- प्रदेश में ऑक्सीजन उपलब्धता कम 
अपर कलेक्टर ने ऑक्सीजन सिलेंडर के वितरण के संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु एवं वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में आक्सीजन की कमी हो रही है, जिसके अंतर्गत राज्य शासन ने सभी जिलों के लिए कोटा तय किया है। अत: उपलब्ध लिक्विड ऑक्सीजन का प्रयोग प्राथमिकता के आधार पर होगा, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर जिला अस्पताल एवं कोविड का उपचार करने वाले चिन्हित निजी चिकित्सालय,  अन्य जिले से प्राप्त ऑक्सीजन की मांग अनुसार, अन्य शासकीय/ निजी एम्बुलेंस वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग के अनुसार, अन्य चिकित्सालय जो कोविड का उपचार कर रहे हैं। वे व्यक्ति जिन्हे घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर की अत्यंत आवश्यकता है। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाएंगे। 
 

Created On :   29 April 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story