जमीन अपने नाम कराने पत्नी और सास द्वारा दबाव देने से युवक ने जहर खाकर दी थी जान

Due to pressure from the wife and mother-in-law to get the land named after her, the young man had given his life
जमीन अपने नाम कराने पत्नी और सास द्वारा दबाव देने से युवक ने जहर खाकर दी थी जान
जमीन अपने नाम कराने पत्नी और सास द्वारा दबाव देने से युवक ने जहर खाकर दी थी जान

डिजिटल डेस्क  कटनी । ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में विषपान करने से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी सास और पत्नी को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। युवक की पत्नी और उसकी सास ने जमीन अपने नाम कराने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद युवक ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई थी। गौरतलब है कि सिलौंड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दशरमन में पत्नी और सास से विवाद के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया था। चौकी प्रभारी नासिर हुसैन के अनुसार सत्यम मिश्रा पिता सुरेश प्रसाद मिश्रा (25) का प्रेम विवाह तीन माह पूर्व नीतू बख्सी के साथ परिवार की सहमति से हुआ था। इसके कुछ दिन बाद पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी नीतू अपनी मायके चली गई थी। घटना के दो दिन पूर्व उसकी पत्नी मायके से दशरमन अपनी ससुराल आई थी लेकिन दूसरे ही दिन यानी 14 मार्च को नीतू की मां उसे लेने पहुंच गई थी जिस दौरान मां-बेटी ने मिलकर युवक से विवाद किया था और मारपीट भी की थी। इसके बाद पत्नी अपनी मां के साथ मायके चली गई थी। वहीं युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। पुलिस ने बताया कि जिस गिलास से युवक ने जहर का सेवन किया था, उसी गिलास में उसकी मां ने भी पानी पी लिया था जिसके कारण वह भी बीमार हो गई थी। मां-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी जबकि मां ठीक हो गई थी। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।   विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों और परिजनों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास विनीता बख्सी निवासी मुरवारी के खिलाफ  आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   26 March 2021 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story