मोबाइल की बैटरी फटने से युवक की- हाँथ के पंजा के चीथड़े उड़े , गले में थे गंभीर घाव

Due to the explosion of the mobile battery, the young mans paw got ragged, serious wound in the throat
मोबाइल की बैटरी फटने से युवक की- हाँथ के पंजा के चीथड़े उड़े , गले में थे गंभीर घाव
मोबाइल की बैटरी फटने से युवक की- हाँथ के पंजा के चीथड़े उड़े , गले में थे गंभीर घाव

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिले के मानपुर थानांतर्गत ग्राम छपडौर में आज मोबाइल की बैटरी फटने से एक युवक की मौत हो गई । घटना उस समय घटी जब युवक अपने घर पर मोबाइल को पावर बैंक के साथ कनेक्ट रहा किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था । तभी तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ और युवक केहाथ के पंजे के चीथड़े उड़ गए साथ ही दाहिने कान तथा गले के पास गंभीर जख्म हो गए । ग्राम  छपडौर निवासी राम साहिल पाल पिता राम भवन पाल उम्र 28 वर्ष निवासी छपरा को गंभीर हालत में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाते समय ग्राम देवरी के पास युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने बतााया कि मानपुर थाना के छपड़ौर गांव में शुक्रवार सुबह मोबाइल पावर बैंक फटने से 28 वर्षीय रामसाहिल पाल पिता रामभवन निवासी छपड़ौर की दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट डिवाइस को इलेक्ट्रानिक बोर्ड में लगाने के दौरान हुआ। हादसे में युवक के बायीं हथेली की धज्जियां उड़ गईं। गर्दन, चेहरे में गहरे घाव हो गए। विस्फोट के दौरान कमरे में मौजूद एक महिला के कान में सुनना बंद हो गया। बच्चे को हल्की चोट आई है। मानपुर पुलिस ने शहडोल से बीडीटी की टीम को बुलाया। विशेषज्ञों द्वारा स्थल की सूक्ष्मता से जांच में एक डिवाइस की मदर बोर्ड बरामद हुई। गनीमत रही कि  कमरे के दूसरे हिस्से में मौजूद एक महिला व दो बच्चे सुरक्षित बच गए। कमरे में बिजली का बोर्ड, छत की सीट व दीवार को नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में एसपी विकास शाहवाल का कहना है युवक के पिता के साथ खेत जा रहा था। इसी दौरान मोबाइल चार्जिंग के लिए एक डिवाइस के साथ मकान में गया था। तभी तेज विस्फोट हुआ। 

BLUR

Created On :   4 Jun 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story