- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शिक्षा विभाग प्रमाणित करे तो...
शिक्षा विभाग प्रमाणित करे तो मजदूरों के बच्चों को मिलेंगे 25 हजार
डिजिटल डेस्क कटनी । भवन निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के प्रतिभाशाली बच्चों को शासन से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। सुपर 5000 के नाम से शुरू की गई योजना में हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले बच्चों को यह लाभ मिलना है। पिछले सत्र में उत्तीर्ण कटनी जिले के तीन सौ से अधिक छात्र सुपर 5000 में शामिल हुुए हैं। यदि शिक्षा विभाग इन छात्रों का व्हेरीफिकेशन करने में रुचि दिखाए तो श्रमिकों के बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के रुचि नहीं लेने से सुपर 5000 का मामला महीनों से लटका है।
यह है श्रम विभाग की योजना
जानकारी के अनुसार दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल करने वाले 5000 ऐसे छात्रों को 25 हजार रुपये की राशि शासन की ओर से दी जाएगी जिनके अभिभावक भवन निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत हैं। श्रम विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा आपस में सामंजस्य स्थापित कर ऐसे विद्यार्थियों का व्हेरीफिकेशन करेंगे और उनके नाम शासन को भेजेंगे। शासन द्वारा संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में उक्त राशि भेजी जाएगी। श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 की माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होने 103 छात्र एवं हायर सेकेंड्री कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण होने वाले 209 विद्यार्थी सुपर 5000 में शामिल हैं। इनमें से जिनके पालकों का भवन निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीयन होगा उन छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।
भवन निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के प्रतिभावान बच्चों के लिए शासन ने सुपर 5000 योजना शुरू की है। वरिष्ठ कार्यालय से मिली सूची के आधार पर जिले विद्यार्थियों की खोज एवं परीक्षण करने शिक्षा विभाग से सहयोग मांगा गया है।सुपर 5000 के नाम से शुरू की गई योजना में हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले बच्चों को यह लाभ मिलना है।
- एस.के. साहू, श्रम पदाधिकारी कटनी
Created On :   6 Feb 2018 2:01 PM IST