उमरिया: शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु किये जाएं प्रयास - आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उमरिया: शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु किये जाएं प्रयास - आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह

डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता है। आपने कहा कि एकलव्य एवं आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में योग्य शिक्षक ही रखें जाए। स्कूल का शैक्षणिक वातावरण अच्छा बनाया जाए तथा विद्यार्थियों को कक्षा के अतिरिक्त भी विषयों की कोचिंग दी जाए। आवश्यकतानुसार आनलाईन कोचिंग की भी व्यवस्था की जाए। शिक्षकों का चयन टेस्ट के माध्यम से किया जाए। बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , वनमण्डला अधिकारी आर एस सिकरवार, उप संचालक नेशनल पार्क सिद्धार्थ गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, एसडीएम पाली नेहा सोनी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां, अनुविभागीय अधिकारी वन उमरिया एवं पाली , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर एवं पाली उपस्थित रहे। आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कहा कि छात्रावास एवं आश्रमों में 5 साल से अधिक समय से पदस्थ अधीक्षकों को हटाकर नये अधीक्षक नियुक्त किए जाए। छात्रावास एवं आश्रमों में मीनू के अनुसार विद्यार्थियों को नास्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि बस्ती विकास मद में आदिम जाति कल्याण विभाग को प्राप्त होने वाली राशि से 20 प्रतिशत राशि के कार्य विधायकों की अनुशंसा पर स्वीकृत किए जाये। आपने बस्ती विकास मद से आदिवासी बस्तियो में सामुदायिक भवन, स्कूलों के बाउण्ड्रीवाल , छात्रावास एवं आश्रमों का निर्माण या स्थानीय आवश्यकतानुसार अन्य कार्य स्वीकृत किए जाए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर अच्छा कार्य करें तथा जिले को विकास के क्षेत्र में माडल बनाये।

Created On :   8 Aug 2020 3:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story