मृतक अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव

Eight people from the same family attended the funeral, corona positive
मृतक अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव
मृतक अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क  कटनी । आईसीएमआर जबलपुर से मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में रीठी तहसील के ग्राम पटौंहा में कोरोना ब्लास्ट हुआ।  यहां एक ही परिवार के आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके अलावा तीन लोग कटनी शहर में हैं। वहीं रात में आई रिपोर्ट में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को जिले में कुल 16 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ 276 हो गई। पटौंहा का यह परिवार हफ्ते भर पहले एक मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। संक्रमितों में आठ साल के बच्चा भी शामिल है। जिनमें 58 साल का पुरुष, 42,30 एवं 24 साल के युवक, 30,38 एवं 26 साल की महिलाएं शामिल हैं। शहर के तीन नए मरीज पॉजिटिव मरीजों में नदी पार निवासी 65 व 56 वर्षीय दो पुरुष, हाउसिंग बोर्ड निवासी 70 वर्षीय महिला शामिल हैं।
मौत के बाद आई थी रिपोर्ट
रीठी के बीएमओ डॉ.एस.के.पारासर ने बताया कि पटौंहा निवासी सुरेन्द्र राय का जबलपुर के अस्पताल में निधन हो गया था। उसे ब्रेन स्ट्रोक एवं हार्ट डिसीज थी। जबलपुर में उसका सेम्पल लिया गया था। 4 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अगले दिन उसके परिजनों को होम क्वारंटीन किया था। नौ अगस्त को सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे। मंगलवार को आई रिपोर्ट आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी को कोविड सेंटर में भर्ती कराया। इनके सम्पर्क में आए 50 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।
दूसरे दिन बन पाया कंटेनमेंट
शहर के गर्ग चौराहा में सोमवार रात आई एक ही परिवार के 14 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद दूसरे दिन कंटेनमेंट जोन बन पाया। वहीं सैनिटाइजेशन भी मंगलवार दोपहर को हो सका। जबकि मरीजों को रात दस बजे ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया था।
प्रदेश में ऐसे सुधार रहे रैंकिंग
कोरोना के मामले में प्रदेश में रैंकिंग कम दिखाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिन पुराना बुलेटिन जारी किया जा रहा है।  सीएमएचओ कार्यालय से मंगलवार को दोपहर एक बजे ही  बुलेटिन जारी कर दिया। जिसमें शाम चार बजे की जानकारी को उल्लेख किया गया। वहीं प्रदेश स्तर पर 10 अगस्त के बुलेटिन कटनी जिले में संक्रमितों की संख्या 248 दर्ज थी जबकि इस दिन तक जिले में 265 पॉजिटिव केस थे।
11 दिन में ही 123 केस
जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 दिन में ही 123 पॉजिटिव केस आ गए। 31 जुलाई तक जिले में   158 कोरोना संक्रमित थे, जो 11 अगस्त तक 276 हो गए। केवल चार अगस्त ही ऐसा दिन था जब एक भी पॉजिटिव केस नहीं आए।
गावों में भी बढ़े संक्रमित
रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ.समीर सिंघई ने बताया कि मंगलवार रात आई रिपोर्ट में ज्यादातर केस ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इनमें द्वारका सिटी निवासी 66 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार में पहले भी एक व्यक्ति संक्रमित हो चुका है।  इसके अलावा बहोरीबंद के पोंड़ी का 24 वर्षीय युवक, बचैया का 34 वर्षीय युवक, स्लीमनाबाद का 27 वर्षीय युवक एवं बिलहरी के वार्ड नंबर 9 की 21 वर्षीय युवती है।

Created On :   12 Aug 2020 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story