भरा-भराकर धसक गया कुआं, मलबे में दबा 85 वर्षीय वृद्ध , 11 घण्टे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला वृद्ध

Elderly man buried in well, 11 hour rescue not found
भरा-भराकर धसक गया कुआं, मलबे में दबा 85 वर्षीय वृद्ध , 11 घण्टे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला वृद्ध
भरा-भराकर धसक गया कुआं, मलबे में दबा 85 वर्षीय वृद्ध , 11 घण्टे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला वृद्ध

डिजिटल डेस्क, उमरिया/चंदिया। चंदिया तहसील के पथरहठा गांव में सुबह अनहोनी हो गई। कुएं का एक किनारा मिट्टी धंसकने से अचानक भरभराकर नीचे ढह गया। घटना में कुएं के समीप नहा रहे 85 वर्षीय छोटे लाल विश्वकर्मा भी चपेट में आ गए। जब तक लोग मदद के लिए दौड़ते तब तक छोटे लाल कुएं की गहराई में मलबे के नीचे दब गया। आनन-फानन में लोग हिम्मत जुटाकर बचाने का प्रयास किया लेकिन वृद्ध का कहीं पता नहीं चला। घटना की सूचना पुलिस व तहसीलदार को दी गई। सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन शाम 7.30 बजे तक उसका कहीं पता नहीं चला। यही नहीं मिट्टी धसकने से ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थीं।

सेवानिवृत्त शिक्षक हैं

टीआई एमएल वर्मा ने बताया मलबे में दबे छोटे लाल पिता बाल किशन विश्वकर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। अक्सर वे सुबह उसी कुएं में नहाने जाते थे। मंगलवार सुबह पानी निकालकर किनारे बैठे थे , तभी अचानक कुएं के भीतर एक किनारा भरभराकर बैठ गया। छोटे लाल कुछ कर पाते इसके पहले ही वो सीधे नीचे कुएं में गिर गए। आहट पाकर लोग दौड़े लेकिन कहीं सुगबुगाहट नहीं दिखी। लोगों ने हिम्मत जुटाकर कुएं के भीतर जाकर मलबा भी हटाया लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार पुलिस व प्रशासन को बताया गया। तहसीलदार संदीप जयसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल भी सुरक्षार्थ उपस्थित थी। मलबा हटाने के लिए पोकलेन व जेसीबी की मदद ली गई। शाम को खुदाई शुरू की लेकिन अचानक तेज बारिश होने लगी। खुदाई का काम बंद करना पड़ा और शाम करीब 7.45 तक वृद्ध का कहीं अता पता नहीं था। 

इनका कहना है 

कुएं के पास की मिट्टी काफी भुरभुरी है। वजन पडऩ़े पर धंसकने का डर है। बचते बचाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। बारिश के थमते ही जल्द वृद्ध को तलाशकर मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। संदीप जयसवाल, तहसीलदार चंदिया

Created On :   27 Aug 2019 2:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story