हाथियों  ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण -नष्ट कर दिया धान का रोपा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाथियों  ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण -नष्ट कर दिया धान का रोपा

डिजिटल डेस्क कटनी । खितौली के जंगल के समीप बसे ग्राम बगदरी में सोमवार-मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों का झुंड गांव के अंदर घुसा जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी निर्मित हो गया। सूचना मिलने पर बांधवगढ़ पार्क विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मसक्कत के बाद हाथियों को गांव से बाहर किया।
नष्ट कर दिया धान का रोपा
जानकारी अनुसार हाथियों के झुंड ने सडक़ किनारे स्थित विजय कोल के खेतों को रौंद दिया और घर की खिडक़ी तोडकऱ अंदर रखा अनाज भी खा गए। विजय कोल ने बताया कि रात्रि 9 बजे अचानक हाथियों के झुंड ने खेतों में धावा बोला जिससे खेतों में लगने वाला धान का थरहा यानी रोपा पूरी तरह नष्ट हो गया। इसके बाद उसकी मां के घर की दीवार भी हाथियों ने ढहा दिया और बर्तनों को कुचला।
पटाखे फोडकऱ किया गांव  से बाहर
दीपक कोल का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और किसी तरह हाथियों को भगाने की कोशिश करने लगे। वहीं लोगों ने सूचना पार्क विभाग के कर्मचारी, अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटाखे आदि फोडकऱ हाथियों को दूर भगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी हाथियों ने खेतों में आतंक मचाया था और एक बार फिर हाथियों झुंड ने धावा बोल दिया जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
 

Created On :   5 Aug 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story