- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को दी गई...
सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को दी गई भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क, बृजपुर । शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती कृष्णा खरे अपनी शासकीय सेवा अवधि पूरी करते हुये आज ३१ अगस्त को सेवानिवृत्त हो गई। श्रीमती खरे के सेवानिवृत्ति पर आज उन्हें विद्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया तथा भावभीनी विदाई दी गई। बताया गया है कि श्रीमती खरे द्वारा माध्यमिक कन्या शाला बृजपुर के पूर्व जनशिक्षा केन्द्र रक्सेहा के बिलहा ग्राम,माध्यमिक शाला बृजपुर में अपनी सेवायें दी श्रीमती खरे अपनी सेवा के दौरान एक ईमानदार एवं कत्र्तव्य निष्ठ शिक्षिका के पूर्व में पहचानी जाती है। विद्यालय में विदाई कार्यक्रम में हायर सेकेण्डरी बृजपुर की प्रभारी प्राचार्य आबिदा खातून कुरैशी, अशोक खरे, शिव प्रसाद सोनी, जनशिक्षक मिश्रा सहित जनशिक्षा केन्द्र के शिक्षक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Created On :   1 Sept 2022 4:39 PM IST