- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Employees of urban family welfare centers not get salaries, notice to secretaries
दैनिक भास्कर हिंदी: शहरी परिवार कल्याण केन्द्रों के 50 कर्मियों को क्यों नहीं दे रहे वेतन , सचिवों को नोटिस

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हाईकोर्ट ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिवों को नोटिस जारी कर पूछा है कि जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में संचालित शहरी कल्याण केन्द्रों में कार्यरत 50 कर्मियों को वेतन का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकल पीठ ने अनावेदकों को चार सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 30 सितंबर को नियत की है।
31 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा
निवाड़गंज जबलपुर निवासी गजानंद शुक्ला, चेरीताल निवासी सत्यनारायण नेमा सहित 35 कर्मियों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि फेमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर में शहरी परिवार कल्याण केन्द्र और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अंतर्गत जबलपुर और उज्जैन में शहरी परिवार कल्याण केन्द्र संचालित किए जा रहे है। इन केन्द्रों में लगभग 50 कर्मचारी कार्यरत है। कर्मचारियों के वेतन का भुगतान वर्ष 1953 से शासन द्वारा स्वीकृत शत-प्रतिशत अनुदान से किया जा रहा है। जिसके सभी व्यय की प्रतिपूर्ति केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से की जाती है। राज्य सरकार द्वारा अनुदान बजट स्वीकृत नहीं करने से जबलपुर और भोपाल के शहरी परिवार कल्याण केन्द्रों के कर्मियों को 9 महीनों से, ग्वालियर में 17 महीनों से और उज्जैन में 31 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। अधिवक्ता तान्या तिवारी ने तर्क दिया कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के परिवार के सामने जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। प्रांरभिक सुनवाई के बाद एकल पीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।याचिका की अगली सुनवाई 30 सितंबर को नियत की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अधूरे सिंचाई प्रकल्पों के लिए हाईपाॅवर कमेटी गठित करें - हाईकोर्ट में उठा मुद्दा
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट ने दिया महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच का निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवाजी ग्राउंड में मुहर्रम की अनुमति देने से हाईकोर्ट का इनकार, अन्य गतिविधियों की इजाजत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईटेंशन के समीप वाले 3,204 मकानों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, तोड़ने के दिए आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट : पंचोली को राहत बरकरार, नीरव की संपत्ति जब्त करने आवेदन, विदेश में एमबीबीएस करनेवाले को पीजी में प्रवेश की इजाजत