ट्रैक्टर पलटने के बाद इंजन में लगी आग, दो मजदूर जिंदा जले

Engine fire, two workers burnt alive after tractor overturns
ट्रैक्टर पलटने के बाद इंजन में लगी आग, दो मजदूर जिंदा जले
ट्रैक्टर पलटने के बाद इंजन में लगी आग, दो मजदूर जिंदा जले

डिजिटल डेस्क डिंडौरी/मेहंदवानी । शहपुरा थाना क्षेत्र, बिछिया चौकी के अंतर्गत ग्राम कुटरई, भेड़ी नाला के समीप गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही अचानक ट्रैक्टर के इंजन में आग लग गई। ट्रैक्टर चालक व दो अन्य युवक बुरी तरह झुलस गए। इनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिछिया पुलिस चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार कुटरई निवासी तीन युवक प्रभात पिता कमल सिंह वरकड़े (30), नन्हू पिता सक्कू मरकाम (7) व घायल सुखदीन पिता गोहरा (21) अन्य मजदूरों को गन्ना कटाई का पैसा देकर जामेधा गांव से ट्रैक्टर पर वापस कुटरई लौट रहे थे। ट्रैक्टर को प्रभात चला रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर, भेड़ी नाले के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के इंजन में आग लग गई। प्रभात, नन्हू व सुखदीन बुरी तरह झुलस गए। लोगों ने मदद करके तीनों को निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस वक्त तक प्रभात व नन्हू की सांसें थम चुकी थीं। सुखदीन को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि बुझाने पर भी नहीं बुझ रही थी। घटना में पूरा ट्रैक्टर जल गया। मर्ग कायम करके प्रकरण को जांच में लिया गया है।

Created On :   15 Jan 2021 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story